खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को 60 दिन हो गए हैं। वहीं किसान आंदोलन में डल्लेवाल को मेडिकल सहायता उपलब्ध करवाने वाली समाज सेवी संस्था के प्रधान डाॅ. सवाईमान का फेसबुक पेज बंद कर दिया गया है।यह अकाउंट ऐसे समय में बंद किया गया है जब डॉ. सवाईमानने हाल ही में कहा था कि केंद्र सरकार को तुरंत किसानों के साथ बैठक करनी चाहिए। आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता को जीवित रखना मुश्किल है, यहां तक कि मेडिकल सहायता के साथ भी।
डल्लेवाल के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा
डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर कहा कि ताजी हवा और धूप में रहने के बाद डल्लेवाल के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। उधर, किसान नेताओं ने बताया कि डल्लेवाल के लिए बनाए जा रहे कमरे का काम भी तेजी से चल रहा है। जब तक कमरा नहीं बन जाता, तब तक वह अत्याधुनिक सुविधाओं वाली ट्रॉली में रहेंगे।
26 जनवरी की तैयारी में किसान
संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की ओर से 26 जनवरी को निकाले जाने वाले ट्रैक्टर मार्च की भी तैयारियां चल रही हैं। देशभर में किसानों के ट्रैक्टर दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक सड़कों पर रहेंगे। । किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी के फायदे बताए जा रहे हैं। किसानों से इस मार्च में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की जा रही है।