पंजाब में पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में सर्जरी के दौरान आप्रेशन थिएटर की लाईट चली गई, जिसके बाद एक डॉक्टर ने आप्रेशन के दौरान वीडियो बनाकर शेयर कर दी। इस पर सेहत मंत्री पंजाब डाक्टर बलबीर सिंह ने वीडियो जारी कर पूरी बात बताई।
लाइट जाने पर डॉ. ने बनाई वीडियो
यह मामला करीब दो बजे से पहले का बताया जा रहा है। क्योंकि ऑपरेशन सुबह के वक्त ही होते हैं। वीडियो में एक डॉक्टर कह रहे हैं कि राजिंदरा अस्पताल की मेन इमरजेंसी लाइट आ जा रही है। उन्होंने दावा किया कि लाइट गए हुए 15 मिनट हो गए हैं। वेंटिलेटर बंद हो गया। पेशेंट की सर्जरी चल रही है।
इमरजैंसी सिस्टम चल रहा था
वहीं सेहत मंत्री पंजाब डाक्टर बलबीर सिंह ने कहा कि राजिंदरा अस्पताल की वीडियो देखी मैंने। जिसमें ऑप्रेशन के दौरान लाइट चली गई थी। पर इस दौरान जितने भी इमरजैंसी सिस्टम थे वह चल रहे थे। जेनरेटर और यूपीएस सिस्टम भी काम कर रहा था। लाइट थोड़ी देरा बाद आ गई थी और ऑप्रेशन पूरी तरह से ठीक हुआ है।
जूनियर डॉक्टर घबरा गया
उन्होंने आगे कहा कि मेरी इस मामले में ऑपरेटिंग सर्जन के साथ, मेडिकल सुपरिटेंडेंट के साथ बात हुई है। मरीज पूरी तरह से ठीक है। उस समय एक यंग और जूनियर डॉक्टर था जो घबरा गया। आम तौर पर डॉक्टर की प्रतिक्रिया होती है कि वह देखता है कि लाइट क्यों गई और इसका क्या प्रबंध करना है। पर यह करने की बजाय वह वीडियो बनाने लग गया। घबराकर उसने ऐसा कर दिया।
मामले को ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए
हम इस मामले को देखेंगे, पर ऐसा नहीं होना चाहिए। पर सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि कोई कमी नहीं है। राजिंदरा अस्पताल के लिए 3 हॉट लाइन हैं। क्योंकि पहले एक हॉट लाइन में दिक्कत आ गई थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 2 और हॉटलाइन दे दी। मरीज बिल्कुल ठीक है और इस मामले को ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए।