दिवाली से पहले पंजाब सरकार मिठाईयों को लेकर एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। इसी को लेकर सेहत मंत्री बलबीर सिंह ने राज्य के सभी दुकानदारों को चेतावनी दी है कि वह नकली मिठाइयां न बनाएं, अगर कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लोगों की सेहत से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
सेहत मंत्री बलबीर सिंह ने कहा कि लोगों की सेहत के खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बावजूद इसके कोई नकली मिठाई, घी, पनीर और खोया बनाते हुए पकड़ा गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। त्योहारों को ध्यान में रखते हुए टीमें भी तैनात की गई हैं जो लगातार दुकानों की चैकिंग कर रही है।
इस दिवाली मिठाई के बदले फल दें
सेहत मंत्री ने लोगों से अपील की है कि वह इस दिवाली के मौके पर अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को मिठाई की जगह पर फल दें। अगर मिठाई देनी भी है तो खोए, दूध की जगह बेसन की बनी हुई मिठाइयां देनी चाहिए। अगर खोया, घी की मिठाइयां देनी हों तो उसे घर में बनाएं, ताकि आप बीमारियों से बच सकें।