अमूल की जारी नई कीमतों के मुताबिक अब गोल्ड एक लीटर पैकेट की कीमत अब 65 रुपए और फ्रेश मिल्क लीटर का पैकेट 53 रुपए प्रति लीटर हो गया है। अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और टी-स्पेशल के दामों में कटौती की गई है। कंपनी ने पिछले साल हुए आम चुनाव के बाद कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी थी।
नई कीमतें इस प्रकार हैं
अमूल गोल्ड – ₹66 से घटकर ₹65
अमूल फ्रेश – ₹54 से घटकर ₹53
अमूल टी स्पेशल – ₹62 से घटकर ₹61
कटौती के कारण
यह पहली बार है जब अमूल ने दूध की कीमतों में कटौती की है, खासकर जब पहले दूध की कीमतों में वृद्धि की जा चुकी थी। हालांकि, अमूल ने इस कटौती के पीछे का कोई विशेष कारण नहीं बताया, लेकिन विशेषज्ञ इसे उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से उठाया गया कदम मानते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अमूल ने यह कदम बाजार में प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए और उपभोक्ताओं के हित में लिया है
लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ाए थे दाम
पिछले साल लोकसभा चुनाव नतीजे 4 जून को आए थे। इससे 3 दिन पहले ही अमूल ने दूध की कीमत में बढ़ोतरी की कर दी थी, जिसमें अमूल गोल्ड दूध में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं अमूल शक्ति और टी स्पेशल की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई।