पंजाब सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए तहसील में स्थित रजिस्ट्रार और सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इसके पीछे उद्देश्य यह है कि इन ऑफिसों में काम करवाने आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, साथ ही लोगों का काम भी ठीक से हो।
लेकिन प्रशासन द्वारा जांच करने पर पता चला कि कैमरे ठीक से काम नहीं कर रहे थे। जांच के दौरान केवल तीन कैमरे ही काम करते पाये गए। अब सरकार ने 31 जनवरी तक सभी कैमरे चालू करने का आदेश दिया है। आदेशों के मुताबिक पटवारी व तहसील ऑफिस में चार कैमरे लगाए गए हैं, यानि दो कैमरे ऑफिस के अंदर व दो कैमरे ऑफिस के बाहर जो कामकाज पर नजर रखेंगे।
पंजाब सरकार ने आदेश दिया है कि इन कैमरों को कोर्डिनेट तरीके से चलाया जाए ताकि पूरे ऑफिस पर नजर रखी जा सके। इन कैमरों को लगाने का उद्देश्य यह है कि डिप्टी कमिश्नर यह जांच कर सकें कि क्या सब-रजिस्ट्रार/संयुक्त सब-रजिस्ट्रार अपने ऑफिस में उपलब्ध हैं और ठीक से काम कर रहे हैं और यह भी देख सकें कि जनता को अपनी संपत्ति का रजिस्ट्रेशन कराने में कोई कठिनाई तो नहीं हो रही है।