जालंधर में एक व्यक्ति ने अपना विरोध दिखाने के लिए अनोखा तरीका चुना और ढोल लेकर पंजाब एंड सिंध बैंक चला गया। दरअसल व्यक्ति का बैंक के साथ कोई विवाद चल रहा था। जब बैंक के साथ वह विवाद नहीं सुलझा को व्यक्ति ढोल लेकर बैंक पहुंच गया और अपना विरोध जताया।
बैंक ने व्यक्ति के पैसे किसी दूसरे को दिए
कुलविंदर सिंह ने बताया कि मैंने बैंक से पैसे लेने थे। पर बैंक वालों ने मेरे अकाउंट से पैसे निकाल कर किसी दूसरे को दे दिए। मैंने बैंक वालों को कहा कि आप ऐसा मत करो। बावजूद इसके बैंक वाले नहीं मैंने, फिर मैंने बैंक के खिलाफ एक्शन लिया और कानूनी सहायता ली। उन्होंने पंजाब एंड सिंध बैंक में साल 2011 में Current अकाउंट खुलवाया था, जिसमें करीब 32 लाख रुपए थे।
14 फरवरी को होगी बैंक की नीलामी
उन्होंने आगे कहा कि अब इस बैंक की नीलामी होने जा रही है। 14 फरवरी को बैंक की नीलामी होगी, जिसके बाद हमारे पैसे हमें दे दिए जाएंगे। मेरी लोगों से अपील है कि वह इस बैंक से अपने पैसे निकलवा लें, क्योंकि आप कहीं ऐसी मुसीबत में न फंस जाएं। क्योंकि बैंक नीलाम हो रहा है।