आज ऐतिहासिक दिन है। अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह ने कपूरथला के सुल्तानपुर में हुई बेअदबी का दोषी मुख्यमंत्री भगवंत मान को ठहराया है। पंजाब के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मोगा रैली में मुख्यमंत्री भगवंत मान को बहस के लिए ललकारा है। पंजाब में बहुजन समाज पार्टी (BSP) और अकाली दल गठबंधन जारी रहेगा।
आज के इवेंट
अयोध्या में आज भगवान राम लल्ला की प्राण प्रतिष्ठा होगी।
पीएम मोदी समेत देश की कई हस्तियां होंगी शामिल।
जालंधर के शक्तिपीठ देवी तालाब मंदिर में 1.21 लाख दिए जलाए जाएंगे।
पढ़िए बीते दिन की बड़ी खबरें
देश की खबरें
शोएब मलिक से तलाक ले चुकी हैं सानिया मिर्जा, पिता और मां ने किया खुलासा
शोएब मलिक की तीसरी शादी के ऐलान के बाद सानिया मिर्जा ने भी तलाक का खुलासा कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सानिया मिर्ज़ा के पिता इमरान मिर्ज़ा ने कहा कि उनकी बेटी ने ‘खुला’ ले लिया था। पढ़ें पूरी खबर
हरियाणा रोडवेज को कंडक्टर के बीड़ी पीने पर 5 हजार का लगा जुर्माना
हरियाणा रोडवेज में कंडक्टर के बीड़ी पीने पर 5 हजार रुपए का रोडवेज विभाग को जुर्माना लगा है। एक पैसेंजर की शिकायत पर चंडीगढ़ के डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर कमीशन ने रोडवेज पर एक्शन लिया है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब की खबरें
कपूरथला गुरुद्वारा साहिब गोलीकांड, SGPC ने CM मान को दोषी कहा
श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह ने कपूरथला के सुल्तानपुर में हुई बेअदबी का दोषी मुख्यमंत्री भगवंत मान को ठहराया है। जत्थेदार रघुबीर सिंह ने यह फैसला SGPC की रिपोर्ट के बाद किया है। पढ़ें पूरी खबर
मोगा रैली में नवजोत सिद्धू ने CM भगवंत मान को ललकारा
पंजाब के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मोगा रैली में मुख्यमंत्री भगवंत मान को ललकारा है। सिद्धू ने कहा कि अगर भगवंत मान ने मां का दूध पिया है तो वह बंद कमरे में साथ में बैठे और अगर सिद्धू हार जाए तो फिर कहना है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में BSP-अकाली दल का इकट्ठा चुनाव लड़ना फाइनल
पंजाब में बहुजन समाज पार्टी (BSP) और अकाली दल गठबंधन जारी रहेगा। बसपा प्रधान जसबीर सिंग गढ़ी का कहना है कि वह पार्टी प्रमुख से मिलकर आए हैं। पार्टी प्रमुख मायवती कहना है कि चुनाव में बसपा और अकाली दल का गठबंधन कायम रहेगा। पढ़ें पूरी खबर
नवांशहर-बंगा नेशनल हाईवे पर कार और बाइक की भयानक टक्कर
पंजाब के नवांशहर-बंगा नेशनल हाईवे पर फॉर्च्यूनर कार और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में 22 जनवरी को बंद रहेंगे स्कूल, केंद्र कर चुकी है आधी छुट्टी का ऐलान
पंजाब में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 4 हजार एडिड और रिकोगनाइज्ड स्कूलों में छुट्टी रहेगी। हालांकि पंजाब सरकार की तरफ से सरकारी स्कूलों में छुट्टी नहीं की गई है। यह फैसला स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष जगतपाल महाजन और जनरल सेक्रेटरी सुरजीत शर्मा बबलू ने किया है। पढ़ें पूरी खबर
NRI मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण
अयोध्या में राम मंदिर के कल उद्घाटन समारोह है जिसे लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है। वहीं अमृतसर के अजनाला के हिंदू समुदाय के नेता अयोध्या से निमंत्रण पत्र लेकर पंजाब के एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के घर पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में पुलिस को चकमा दें फरार कुख्यात तस्कर काबू
जालंधर के आदमपुर से हाईवे लुटेरा गैंग का एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था जिसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चला उसे काबू कर लिया है। शुक्रवार को वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गैंगस्टरों का एनकाउंटर
जालंधर के वडाला चौक के पास पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गैंगस्टरों के बीच गोलियां चली है। जिसमें दोनों गैंगस्टर गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं और उन्हें ईलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस एनकाउंटर पर जालंधर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा का पहला बयान सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर...
लुधियाना में ब्लैकमेल करने के मामले में ब्लॉगर भाना सिद्धू गिरफ्तार
लुधियाना पुलिस ने ब्लैकमेल मामले में ब्लॉगर काका सिंह सिद्धू उर्फ भाना सिद्धू को गिरफ्तार किया है। महिला ट्रैवल एजेंट ने धरना उठाने के लिए 10 हजार रुपए मांगने के आरोप लगाए हैं। पढ़ें पूरी खबर...
पंजाब की जेल से चल रहा गैंगस्टर साम्राज्य
मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह पंजाब के जेल मंत्री सीएम भगवंत मान पर भड़क उठे। बलकौर सिंह ने कहा कि जेल में बंद गैंगस्टरों और शूटरों से 9 महीनों में 10 से ज्यादा मोबाइल मिल चुके है। पढ़ें पूरी खबर...
आज का पंचांग
सोमवार, 22 जनवरी 2024 को पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है। इस तिथि पर म्रृगशीर्षा नक्षत्र और ब्रह्मा योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो सोमवार को अभिजीत मुहूर्त 12:11 − 12:53 मिनट तक रहेगा। राहुकाल सुबह 08:36 − 09:55 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा वृषभ राशि में मौजूद रहेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए मन की इच्छा की पूर्ति के लिए रहेगा और वाणिज्यिक लाभ मिलने की संभावना है। भाई बंधुओं के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिलती रहेगी। आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
वृष (Taurus)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से थोड़ा कमजोर रहने वाला है। आप अपनी बुद्धि से काफी कुछ पा सकते हैं। परिवार के लोगों के साथ समय बिताना आपको अच्छा लगेगा और आपको परंपरागत तरीके से काम करना आपके लिए अच्छा रहेगा।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए साख व सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है और व्यापार में आपकी रचनात्मकता बढ़ेगी। साझेदारी में आपको किसी काम को करना अच्छा रहेगा। किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम में आपको सम्मिलित होने का आपको मौका मिलेगा। सभी क्षेत्रों में आप अपनी छाप छोड़ेंगे।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए एक बजट बनाकर चलने के लिए रहेगा। लेनदेन के मामले में आपको सावधानी बरतनी होगी और किसी विदेश में रह रहे परिजन से आपको फोन कॉल के जरिए शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। यदि आपने पहले कोई निवेश किया था, तो उससे भी आपको अच्छा लाभ मिलेगा।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। मित्रों की साख व सम्मान बनी रहेगी। आर्थिक मामलों में आपको शिष्टता बनाए रखनी होगी। आप किसी ओर के कामों में ना पड़े, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहने वाला है। आपकी अध्ययन व आध्यात्म के प्रति भी रुचि बढ़ सकती है।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके व्यक्तित्व में निखार लेकर आएगा और आप कार्य क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियां को समय से पहले पूरा करेंगे। निजी विषयों में आपके पूरी रुचि रहेगी और प्रशासनिक कार्यों भी गति पकड़ सकते हैं। आपको निजी विषयों पर पूरा फोकस बनाए रखने की आवश्यकता है।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। आपके महत्वपूर्ण कार्यों को गति मिलेगी और आप अपने कामों में तेजी से आगे बढ़ेंगे। बड़ों की मदद करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आप अपनी अच्छी सोच रखें। यदि आपने उसमें बदलाव किया, तो बेवजह के लड़ाई झगड़े होते रहेंगे।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, क्योंकि उनके द्वारा किए गए कार्य के लिए सम्मानित किया जा सकता है। आप व्यावसायिक गतिविधियों पर भी पूरा ध्यान देंगे। आपको किसी बाहरी लेनदेन से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो कोई आपके साथ धोखा कर सकता है। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में कामयाब रहेंगे।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपकी साख व सम्मान में वृद्धि होगी और नेतृत्व क्षमता को बल मिलेगा। निजी जीवन में आप सम्मान से आगे बढ़ेंगे। आपकी साख- सम्मान में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ मौज मस्ती भरे पल व्यतीत करेंगे।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए धन उधार लेने से बचने के लिए रहेगा। यदि अपने धन उधार लिया, तो आपको उसे उतारने में समस्या होगी। आप कार्यक्षेत्र के कामों में सूझबूझ से आगे बढ़ें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप सभी की भावनाओं का सम्मान करें। घर परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने की संभावना बनती दिख रही है।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन कुछ नए कार्य को करने के लिए रहेगा, लेकिन आप कार्यक्षेत्र में किसी व्यर्थ के वाद-विवाद में पड़ सकते हैं, जिसका असर आपके प्रमोशन पर पड़ सकता है। विद्यार्थी कुछ नया सीखने पर पूरा जोर देंगे। धन से संबंधित कामों में आपको सावधानी बरतनी होगी और आपके लाभ में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए सांसारिक सुख-भाव के साधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपनी सुख सुविधाओं पर पूरा ध्यान देंगे और उन पर अच्छा खासा धन भी खर्च करेंगे। यदि पारिवारिक कलह से रिश्तों में दरार आ गई थी, तो वह भी आज दूर हो सकती है। प्रशासनिक मामलों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है।