पंजाब के नवांशहर-बंगा नेशनल हाईवे पर फॉर्च्यूनर कार और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के बैठे जगदीप राम ने बताया कि मेरा ताया धर्मपाल मोटरसाइकल चला रहा था और पिता परमजीत पीछे बैठा था। मैं अपनी बाइक पर उनके पीछे पीछे आ रहा था। जब वद चुहड़पुर लिंक रोड से मेन नेशनल हाईवेपर चढ़े तो बंगा की तरफ से एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने ताया के मोटरसाइकिल में टक्कर मारी, जिसके साथ मेरा ताया तथा मेरा पिता सड़क के बीच बने डिवाइडर पर जा गिरे।
जगदीप ने बताया कि उनको सिविल अस्पताल लेकर गया। जहां थोड़ी देर में पिता परमजीत की इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें कि सिटी थाना नवांशहर के एएसआई सुरिंदर कुमार ने बताया कि जगदीप के बयानों पर कार ड्राइवर इकबाल सिंह निवासी गांव जोगवाल जिला मोगा, जालंधर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कार तथा मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।