पंजाब में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 4 हजार एडिड और रिकोगनाइज्ड स्कूलों में छुट्टी रहेगी। हालांकि पंजाब सरकार की तरफ से सरकारी स्कूलों में छुट्टी नहीं की गई है। यह फैसला स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष जगतपाल महाजन और जनरल सेक्रेटरी सुरजीत शर्मा बबलू ने किया है।
केंद्र ने किया है देश में आधी छुट्टी का ऐलान
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर केंद्र सरकार देश में आधी छुट्टी का ऐलान कर चुका है। सरकार ने आधिकारिक लैटर जारी कर इस छुट्टी का ऐलान किया। जिसके मुताबिक केंद्रीय दफ्तरों और स्कूलों में आधी छुट्टी रहेगी।
इन राज्यों में छुट्टी का ऐलान
वहीं राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा, महाराष्ट्र, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश ने छुट्टी का ऐलान किया है। वहीं चंडीगढ़ प्रशासन ने भी 22 जनवरी को छुट्टी का ऐलान किया है। जबकि दिल्ली सरकार ने आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है।
PU चंडीगढ़ में भी छुट्टी
बता दें कि पंजाब यूनिवर्सिटी(PU) चंडीगढ़ में भी 22 जनवरी को छुट्टी घोषित कर दी है। इस संबंधी यूनिविर्सटी की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। इस दौरान यूनिवर्सिटी कैंपस के सभी टीचिंग व नॉन टीचिंग डिपार्टमेंट और ऑफिस बंद रहेंगे। यह आदेश यूनिवर्सिटी से जुड़े चंडीगढ़ स्थित एडेड, नॉन एडेड कॉलेजों पर भी लागू होंगे। आदेश की कॉपी भेज दी गई है।
रिलायंस ने भी 22 जनवरी को की छुट्टी
अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन यानी 22 जनवरी को रिलायंस इंडस्ट्रीज के सभी ऑफिस बंद रहेंगे। कंपनी ने यह छुट्टी इसलिए की है ताकि कर्मचारी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह को देख सके।