अयोध्या में राम मंदिर के कल उद्घाटन समारोह है जिसे लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है। वहीं अमृतसर के अजनाला के हिंदू समुदाय के नेता अयोध्या से निमंत्रण पत्र लेकर पंजाब के एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के घर पहुंचे। कुलदीप सिंह धालीवाल का निमंत्रण लेकर पहुंचे नेताओं का फूलों से स्वागत किया गया।
पंजाब में छुट्टी की रखी मांग
इस मौके पर हिंदू समुदाय के नेताओं ने मंत्री धालीवाल से मांग की कि 22 जनवरी को पंजाब में पब्लिक हॉलिडे की जाए। इस मौके पर मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत ऐतिहासिक दिन है कि हमारी पीढ़ी को एक ऐतिहासिक मंदिर का उद्घाटन समारोह देखने का मौका मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारे सभी गुरुओं, पैगंबरों, पीरों ने आपसी भाईचारा, प्यार, मोहब्बत और अच्छा इंसान बनने का आह्वान किया है और हम सभी को इन गुरुओं, पीरों द्वारा पाई गई सिद्धियों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। इस मौके पर मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि 22 जनवरी को छुट्टी घोषित करने संबंधी की गई मांग से भी पंजाब के मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा और वह ही इस संबंध में फैसला लेंगे।