Jalandhar News जालंधर के वडाला चौक के पास पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गैंगस्टरों के बीच गोलियां चली है। जिसमें दोनों गैंगस्टर गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं और उन्हें ईलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस एनकाउंटर पर जालंधर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा का पहला बयान सामने आया है।
सरेंडर करने को कहा तो फायरिंग की
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा कि दोनों गैंगस्टरों को जब सरेंडर करने को कहा गया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की। जिसमें वह जख्मी हो गए। दोनों गैंगस्टर की पहचान आशीष और नितिन के रूप में हुई है। आशीष होशियारपुर का रहने वाला है जबकि नितिन जालंधर का रहने वाला है।
2 लोगों की मर्डर करने की प्लानिंग में थे
जालंधर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि दोनों गैंगस्टरों को जब सरेंडर करने के लिए कहा गया तो इन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। करीब 15 से 16 राउंड फायरिंग हुई है। जिसमें दोनों गैंगस्टर जख्मी हो गए हैं। दोनों के खिलाफ किलिंग, रंगदारी और फिरौती मांगने के कई मामले दर्ज हैं। दोनों गैंगस्टरों से पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं।
पुलिसकर्मी को भी लगी गोली
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि इस एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है। जख्मी पुलिस मुलाजिम को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। सीआईए की टीम भगोड़ों को पकड़ने के लिए गई थी। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर गोलियां चला दी।
अब मेरी हालत ठीक है जख्मी पुलिसकर्मी
जख्मी ASI निशांत सिंह ने कहा कि एनकाउंटर के दौरान गैंगस्टरों की एक गोली में मेरी पगड़ी को छूकर निकल गई। जिसमें मेरा बचाव हो गया। मैंने अपना ट्रीटमेंट करवा लिया है। अब मेरी हालत ठीक है। Jalandhar News