लुधियाना पुलिस ने ब्लैकमेल मामले में ब्लॉगर काका सिंह सिद्धू उर्फ भाना सिद्धू को गिरफ्तार किया है। महिला ट्रैवल एजेंट ने धरना उठाने के लिए 10 हजार रुपए मांगने के आरोप लगाए हैं। करीब 5 महीने पुराने इस केस में महिला ने फोन रिकॉर्डिंग पुलिस को दी है। पुलिस ने सिद्धी के खिलाफ 382 आईपीसी की FIR दर्ज कर कार्रवाई शिरू कर दी है।
समर्थको ने थाने के बाहर रोष किया जाहिर
भाना सिद्धू के समर्थको ने थाना के बाहर डेरे लगा लिए हैं। भाना की गिरफ्तारी पर रोष जाहिर कर रहे हैं। लोक इंसाफ पार्टी के रविंद्र राजा ने कहा कि भाना सिद्धू के साथ धक्केशाही नहीं होने देंगे। यदि जरूरत पड़ी तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना भी लगाया जाएगा। भाना ने ठग ट्रैवल एंजेटों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है, जिस कारण आज उस पर झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं।
भारतीय किसान एकता यूनियन के जिला प्रवक्ता प्रीतम सिंह ने कहा कि लक्खा सिधांना का वीडियो देख उन्हें भाना गिरफ्तारी के बारे पता चला है। प्रीतम ने कहा कि पुलिस जब कार्रवाई नहीं करती, उसके बाद ही समाजसेवी लोग आगे आते हैं। लक्खा की प्रचार मुहिम से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए आज सरकार ने भाना को जबरी पकड़ा है।
प्रीतम ने कहा कि चुनाव से पहले सरकार ने कई वादे किए थे, लेकिन अब सरकार समाज सेवकों पर ही मामले दर्ज कर रही है।
सोशल मीडिया पर लाइव होकर धमकाता है
बता दें कि इंदरजीत कौर इमीग्रेशन में काम करती है, जिसका ऑफिस इश्मित चौक पुलिस स्टेशन, मॉडल टाउन, लुधियाना में है। उसने डिविजन नंबर 7 में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने कहा था कि वह लोगों को विदेश भेजती है। उन्होंने कहा कि जब किसी का वीजा रिजेक्ट हो जाता था तो वह ऐसा करता था। ब्लॉगर भाना सिद्धू अक्सर सोशल मीडिया पर लाइव होकर ट्रैवल एजेंटों को धमकाता है।
फोन कर मांगे पैसे
बुधवार को वह संगत दर्शन लगा कर ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ बोलकर कहता है कि यदि आप ने पैसे ना दिए तो में ट्रैवल एजेंटों के घरों के बाहर आकर धरना लगाउंगा। इंदरदजीत ने बताया कि इसी धमकी के बाद भाना सिद्धू ने 30 अगस्त 2023 को सुबह 8.30 बजे मेरे मोबाइल नंबर पर अपने मोबाइल नंबर से फोन करके कहा कि वह 10 हजार रुपए डाल दें,ताकि वह धरने वाली गाड़ियों को वापस लेकर जाए।
बेइज्जत करने की दी धमकी
इंद्रजीत मुताबिक भाना ने उसके घर के बाहर धरना लगा दिया जिसे पुलिस की मदद से हटवाया गया। उसका काम अच्छा चल रहा था। भाना ने कहा कि मेरे जो लोग तेरे पास पैसे लेने आते हैं, उन्हें पैसे वापस करो। यदि 10 दिन में पैसे वापस नहीं किए तो तेरे घर के या तेरे ससुराल घर के बाहर तुझे बेइज्जत करुंगा। इंद्रजीत मुताबिक भाना ने उसे जान से मारने तक की धमकी दी है। उसका भाना सिद्धू के साथ किसी तरह का कोई लेन-देन नहीं है।