अमृतसर के ट्रिलियम मॉल (अंबरसर मॉल) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद अमृतसर पुलिस एक्शन में आ गई है और तुरंत मॉल में पहुंच कर उसे सील कर दिया है। पुलिस की टीम सर्च मॉल में ऑपरेशन कर रही है।
पुलिस को आई थी कॉल
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कंट्रोल रूम पर मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसमें उसने कहा कि मॉल के अंदर बम रखे गए हैं। जिसके बाद तुरंत एक्शन लेते हुए मॉल को सील करवा दिया गया है और सभी लोगों को मॉल से बाहर भेज दिया गया है।
बम और डॉग स्कवॉड मौके पर पहुंचे
पुलिस अधिकारियों ने डॉग स्क्वायड टीमें और बम स्कवॉड टीम को मॉल के अंदर बुला लिया है। मॉल की जांच की जा रही। फिलहाल एक टीम कॉल की जानकारी हासिल करने में भी जुटी है। कॉल कहां से आई और किसने की, इसका पता लगाया जा रहा है।
मोहाली के VR मॉल को भी मिली धमकी
मोहाली के खरड़ स्थित VR मॉल में बम की सूचना से मिली है। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और सारे मॉल को खाली करवाकर जांच कर रही है। बम और डॉग स्कवॉयड टीमें भी मौके थी। हालांकि जांच में कुछ नहीं मिला है।
ईमेल से मिली थी बम की सूचना
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें मेल आई थी। जिसमें लिखा गया है कि इस मॉल में बम रखा गया है। ऐसे में लोगों की सुरक्षा हमारे लिए प्रमुख थी। जिसके चलते उन्होंने मॉल में पहुंचकर जांच की शुरू की । इस दौरान फौरी तौर पर सारी स्पेशल टीमों को बुला लिया गया था। ताकि किसी तरह की कोई कमी न रह जाए।
गुरुग्राम और जयपुर के मॉल को भी मिली थी धमकी
आपको बता दें कि बीते दिन ही गुरुग्राम के एंबियंस मॉल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। वहीं जयपुर के मॉल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। हालांकि धमकी मिलने के बाद पुलिस चैकिंग में कुछ बरामद नहीं हुआ था।