जालंधर में आए दिन लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला जालंधर के राजा गार्डन में स्थित स्पोर्ट्स कारोबारी के घर से सामने आया है । जहां दो चोर सोमवार दोपहर करीब 10 लाख रुपए के गहने चुराकर फरार हो गए। हालांकि वह चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। चोरी की शिकायत थाना-7 की पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
चोरी के समय घर में नहीं था कोई
स्पोर्ट्स कारोबारी पुण्यातम कोहली ने बताया कि वे रोज की तरह सोमवार को काम पर चले गए थे और दोपहर को उनकी बेटी ट्यूशन चली गई थी । जिसके बाद पत्नी भी अपनी मां का हाल जानने के लिए अस्पताल चली गई थीं। इस दौरान दोपहर 2:30 से लेकर 5 बजे तक उनका घर बंद था। जब रात को खाना खाने के बाद कमरे में गए तो देखा कि पीछे स्टोर का दरवाजा टूटा हुआ था। कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी खुली हुई थी।
दीवार फांद कर घर में घुसे चोर
कारोबारी कोहली ने बताया कि जब गली में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो सामने आया कि दोपहर को 3:59 के करीब दो चोर प्लॉट में खड़े दिखाई दिए। इसके बाद कोठी की दीवार फांदकर घर में घुस गए। स्टोर के दरवाजे का लॉक तोड़कर अंदर दाखिल हुए और चोरी की।
10 लाख रुपए थी गहनों की कीमत
अलमारी में पड़े उनके लाखों के सोने-चांदी के गहने गायब थे। गहनों की कीमत करीब 10 लाख रुपए थी। वहीं दूसरी तरफ थाना-7 की एसएचओ अनु पलियाल से मामला दर्ज होने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वे छुट्टी पर है, उन्हें कोई जानकारी नहीं है। मंगलवार दोपहर को खेल उद्योग संघ पंजाब के कन्वीनर विजय धीर, सह कन्वीनर प्रवीण आनंद, श्याम सुंदर महाजन, प्रेम उप्पल, ललित साहनी, विपन परिंजा ने मौके का जायजा लिया।