जालंधर में आज सुबह सुबह बिजली कट लगेगा , जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार आजसामान्य रखरखाव व पेड़ों की छटाई के चलते अलग अलग इलाकों में बिजली बंद रहेगी। इसी क्रम में 11 के.वी. लिंक रोड फीडर सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगा जिससे अवतार नगर गली नंबर 0 से 12 तक, लाजपत नगर पार्क के आसपास का इलाका, रिजैंट पार्क एरिया, चिट्टी टावर, आई.टी.आई. कॉलेज, लाजपत नगर व आसपास का एरिया प्रभावित होगा।
यह इलाके होंगे प्रभावित
इसके साथ ही 11 के.वी. न्यू जवाहर नगर फीडर की सप्लाई सुबह 10 से दोपहर 1.30 तक बंद रहेगी । इस दौरान बद्रीदास कालोनी, न्यू जवाहर नगर, रेडियो कालोनी, मॉर्डन कालोनी, गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम का इलाका, महावीर मार्ग, ए.पी.जे स्कूल, गुरु नानक मिशन एरिया प्रभावित होगा।