जालंंधर में रहने वाले लोगों के लिए एक बेहद जरुरी खबर सामने आई है। 20 मार्च यानी की आज शहर के अलग-अलग सब स्टेशनों से चलते हुए दर्जनों इलाकों में बिजली की सप्लाई बंद होगी। इस क्रम में 66 के.वी. कोट सदीक से चलते सभी फीडर सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक बंद रहेंगे।
इन इलाकों की बिजली होगी प्रभावित
जालंधर के जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी उनके नाम है बस्ती शेख, दशमेश नगर, गुरमहर एन्कलेव, राज एंकलेव, गीता कालोनी, जनक नगर, बस्ती दानिशमंदा, चोपड़ा कालोनी, धालीवाल, गाखल, चौगावां, सेहझंगी, कोट सदीका, काला सिंघा रोड, कांशी नगर, ग्रीन एवेन्यू, थिंद एन्क्लेव, ईश्वर कालोनी, गुरु नानक नगर के आस-पास पड़ने वाले इलाकों पर भी बिजली का असर दिखेगा।
इसके अलावा 66 के.वी मकसूदा सब स्टेशन से चलने वाली 11 के.वी ग्रेन मार्केट फीडर की सप्लाई भी सुबह 11 बजे से लेकर 3 बजे तक बंद रहेगी। पटेल चौक सब स्टेशनों से चलने वाला 11 के.वी. संगत सिंह नगर फीडर भी सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी। इसके कारण सूर्या विहार, शीतल नगर, सब्जी मंडी, संगत सिंह नगर, बंदा बहादर नगर, कबीर नगर और उसके आस-पास के इलाकों पर भी असर होगा।