पंजाब में अब प्रवासी परिवारों को गांव छोड़ने के लिए कहा है। फतेहगढ़ साहिब ज़िले के खमाणों के अंतर्गत गांव लखनपुर गरचां पट्टी की पंचायत ने यह फैसला लेते हुए गांव में अवैध रूप से रह रहे प्रवासी परिवारों को गांव से बाहर जाने के लिए प्रस्ताव पारित किया है। साथ ही पंचायत ने प्रशासन से अपील की है कि गांव में लूटपाट और नशीले पदार्थों जैसी आपराधिक घटनाओं का डर बना रहता है, जिसके लिए ये प्रवासी परिवार जिम्मेदार हो सकते हैं।
पंचायत का कहना - गांव की गलियों में सिगरेट-बीड़ी पीते
पंचायत के अनुसार, ये प्रवासी परिवार रजवाहों पर बैठकर गांव की गलियों में घूमते हैं, सिगरेट-बीड़ी पीते हैं और गांव की महिलाओं और बच्चों को परेशान करते हैं।ग्रामीणों का कहना है कि हालांकि ये प्रवासी समय-समय पर धान और गेहूं की बुवाई के लिए काम करने पंजाब आते हैं, लेकिन वे स्थायी रूप से शिविरों में बस गए हैं, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवालिया निशान लग रहे हैं। ग्राम पंचायत ने प्रवासी परिवारों को गाँव छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है।