पंजाब में एक बार फिर से गर्मी का दौर शुरू हो गया। वही बीते 24 घंटों में बारिश देखने को नहीं मिली है। आने वाले 5 दिन भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। जिसके कारण लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा । बारिश न होने के कारण तापमान में बढ़ोतरी भी होगी और उमस लोगों को परेशान भी करेगी।
5 दिन बारिश के आसार नहीं
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अब पंजाब में करीब 5 दिन तक बारिश को लेकर कोई भी अलर्ट नहीं है न ही बारिश की देखने को मिलेगी। जिसके कारण तापमान बढ़ेगा और लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के तापमान में 4.2 डिग्री का उछाल देखने को मिला है।
तापमान 36 के पार
वहीं, बठिंडा में तापमान 36.4 डिग्री दर्ज किया गया है। अमृतसर का अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री, लुधियाना में 35 डिग्री, पटियाला में 34.5 डिग्री, पठानकोट में 34.1 डिग्री तापमान में दर्ज किया गया है।