ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर की मॉडल टाउन मार्केट में सुविधा केंद्र के संचालन का समय अब सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस निर्णय पर मार्केट कमेटी के अध्यक्ष राजीव दुग्गल ने जिला प्रशासन, विशेषकर जालंधर के माननीय डी.सी श्री हिमांशु अग्रवाल का आभार प्रकट किया है।
राजीव दुग्गल ने कहा कि यह फैसला न केवल दुकानदारों के लिए सहूलियत भरा है, बल्कि ग्राहकों एवं इलाका निवासियों को भी लंबे समय तक सेवाएं मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि हम डी.सी हिमांशु अग्रवाल जी का दिल से धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने समय-समय पर हमारी मार्केट की समस्याओं को प्राथमिकता दी और उनका समाधान कराया।
मॉडल टाउन मार्किट के अध्यक्ष दुग्गल ने यह भी आशा जताई कि भविष्य में भी इसी तरह प्रशासन से सहयोग प्राप्त होता रहेगा और मॉडल टाउन मार्केट शहर के विकास में अपना अहम योगदान देती रहेगी। मार्केट के अन्य व्यापारियों और दुकानदारों ने भी इस निर्णय का स्वागत किया और सुविधा केंद्र के बढ़े हुए समय को सकारात्मक कदम बताया।
मॉडल टाउन मार्केट कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं दुकानदारों ने अपने अध्यक्ष राजीव दुग्गल को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह जो भी निर्णय लिया गया इसके पीछे हमारे अध्यक्ष राजीव दुग्गल जी का अहम योगदान एवं प्रयास आ रहा है।