खबरिस्तान नेटवर्क: जालंधर शहर के दर्जनों इलाकों में 18 मई को बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। इसी क्रम में 66 के.वी टांडा रोड सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले सभी 11 के.वी फीडर सुबह 8.30 से लेकर दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगे। बिजली का यह कट 66. के.वी आउटडोर बस बार नंबर 1 की क्षमता को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।
इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली
इसके कारण सोढ़ल रोड, जे.एम.पी चौक, मथुरा नगर, दोआबा चौक, अमन नगर, सुभाष नगर, खालसा, देवी तालाब मंदिर, चक्क हुसैना, संतोखपुरा, नींवी आबादी, अंबिका कॉलोनी, विकासपुरी, होशियारपुर रोड, लम्मा पिंड चौंक, हरदीप नगर, हरदयाल नगर, कोटला रोड, थ्री स्टार, चारा मंडी, रेरु, सराभा नगर, जी.एम. एन्क्लेव, रमनीक एवेन्यू, बाबा दीप सिंह नगर, पठानकोट रोड, परुथी, अस्पताल का इलाका, हरगोबिंद नगर, काली माता मंदिर, गौशाला रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, के.एम.वी रोड, सारप चक्क, फाइव स्टार, स्टेट बैंक, जज कॉलोनी, इंडस्ट्रियल एस्टेट, खालसा रोड, शाह, सिकंदर रोड, डी.आर.पी, धोगड़ी रोड़, जंडूसिंघा एग्रीकल्चर फीडर, इंडस्ट्रियल एरिया प्रभावित होगा।
इन इलाकों में 9 से 4 बंद रहेगी बिजली
वहीं फोकल प्वाइंट नंबर 1-2 के अंदर आने वाले फीडरों की सप्लाई सुबह 9 से लेकर दोपहर 4 बजे तक बंद रखी जाएगी। वहीं कैटागरी-2 के राजा गार्डन, राम विहार, गुरु नानक, स्टॉर फीडरों की सप्लाई दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी। कैटागरी-2 का अमन नगर सुबह साढ़े 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगा।
सुबह 10 से 3 तक बंद रहेगी इन इलाकों में बिजली
वहीं 66 के.वी सर्जिकल के चलते 11 के.वी विदेश संचार कनाल बस्ती पीरदास फीडरों की सप्लाई सुबह 10 से लेकर दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी। इसके कारण हरबंस नगर, जे.पी नगर, विरदी कालोनी, अंबेडकर नगर, शास्त्री नगर, दिलबाग नगर, बस्ती दानिशमंदा, शेर सिंह कालोनी, न्यू रसीला नगर, सन सिटी, पारस एस्टेट, नाहला पिंड, रोज गार्डन जैसे इलाकों की बिजली भी बंद रहेगी।