जालंधर के गोराया के रुड़का रोड पर भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े एक महिला का पर्स छीनने की वारदात सामने आई है। लूट की शिकार हुई महिला सरबजीत ने बताया कि वह रुड़का रोड स्थित एक दुकान से कपड़े खरीदने आई थी। लेकिन जब वह कपड़े खरीदने के बाद दुकान के बाहर खड़ी थी, तो काले रंग की स्कूटी पर सवार दो युवक आए और उसके हाथ से पर्स छीनकर फरार हो गए। पर्स में नकदी, मोबाइल फोन और उसका आधार कार्ड था।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने
इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दोनों आरोपी साफ दिखाई दे रहे हैं। पीड़िता के पति रोशन लाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों युवक फरार हो चुके थे।
जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने इस संबंध में गोराया पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के प्रयास कर रही है।