पावरकॉम की तरफ से ट्रांसफार्मरों, 66 केवी लाइनों की रिपेयर करने और फीडरों को अपग्रेड करने को लेकर रविवार को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई बंद की जा रही है। दो दिन से चल रही तेज हवाओं के कारण शहर में पावर लाइनों में काफी फाल्ट आया है। चारों डिविजनों में दो दिन की शिकायतें 5 हजार के पार पहुंच चुकी हैं। गलियों व इलाकों में ट्रांसफार्मर की मेन लाइनें खराब हो गई हैं। जिस कारण शनिवार को दोपहर 11 बजे से लेकर देर रात 12 बजे तक बिजली सप्लाई भी प्रभावित रही है। लाइनों को चालू करने के लिए पावरकॉम बरसात के रुकने का इंतजार कर रहा था। जिसके बाद काम शुरु करवाया गया है।
इन इलाकों में बिजली सप्लाई रहेगी 8 घंटे बंद
टांडा रोड, चारा मंडी, होशियारपुर रोड, नूरपुर, कोटला रोड, मुबारकपुर शेखे, केएमवी कॉलेज रोड, जीटी रोड, हरदीप नगर, गुरमोहर सिटी, गुलमोहर कॉलोनी, थ्री स्टार पैराडाइज कॉलोनी, हरदयाल नगर, पठानकोट रोड, इंडस्ट्रियल एरिया, पंजाबी बाग, बल्लां, जेजे कॉलोनी, राएपुर, धोगड़ी रोड, फोकल पॉइंट, शंकर गार्डन, इंडस्ट्रियल एस्टेट, शिव नगर, अमन नगर, बुलंदपुर गांव, बुलंदपुर रोड, गौशाला रोड, भगत सिंह कॉलोनी, कमल पार्क, रंधावा मसंदा आदि साथ लगते इलाकों में बिजली सप्लाी बंद रहेगी।