ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के जालंधर में आज बिजली कट लगेगा, जिसके चलते इसके आसपास के इलाकों के रहने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। मुरम्मत के चलते 13 अप्रैल को शहर के अलग अलग इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस क्रम में फोकल प्वाइंट सब स्टेशन से चलते 11 के.वी. राम विाहर, विवेकानंद, गुरुनानक, टॉवर, स्टार, गदईपुर 1-2, न्यूकॉन फीडरों के अन्तर्गत आते इलाके सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बंद रखे जाएंगे।
दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक बंद रहेगी बिजली
इसके साथ ही सब स्टेशन से चलेत 11 के.वी. उद्योग नगर, स्लेमपुर, फाजीलपुर, सनफ्लैग, संजय गांधी नगर, इंडस्ट्रीयल-3, डी.आई.सी., वाटर सप्लाई, बी.एस.एन.एल, कनाल, बाबा विश्वकर्मा, कालिया कालोनी, न्यू लक्ष्मी, जगदंबे, पंजाबी बाग, रंधावा मसंदा, बाबा मोहन दास नगर आदि फीडरों के अन्तर्गत आते इलाकों की सप्लाई दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक बंद रहेगी।
काहनपुर सब-स्टेशन से जी.डी.पी.ए. फीडर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रहेगा जिससे पठानकोट रोड, धौगड़ी रोड व आसपास के इंडस्ट्रीयल इलाके प्रभावित होंगे।