जालंधर के बिलगा के गांव बुर्ज हसन में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में नशा तस्कर सुरिंदर सिंह उर्फ शिंदा के घर पर बुलडोजर चलाया गया।तस्कर सुरिंदर सिंह के खिलाफ पहले से 13 मामले दर्ज हैं और उसने नशे के धंधे के लिए उपयोग की जा रही 30 मरले पंचायत भूमि पर डबल स्टोरी कोठी बनाकर कब्जा कर रखा था।
आरोपी पर नशा तस्करी के 13 मामले दर्ज
जिसके बाद पंचायत ने बीडीपीओ कार्यालय में शिकायत दी थी, प्रशासन के साथ मिलकर आज इस इमारत को धवस्त किया गया और इस जमीन को पंचायत और बी.डी.पी.ओ कार्यालय के हवाले कर दिया गया। फिल्लौर के डीएसपी ने बताया कि नशा तस्कर सुरिंदर सिंह के खिलाफ नशा तस्करी के तहत कुल 13 और झगड़े के कुल 3 मुकदमे दर्ज हैं और पंजाब सरकार कि तरफ से चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। बता दे कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस कि तरफ से पंजाब में लगातार कार्रवाई की जा रही है।