कल सुबह जालंधर में काफी बारिश हुई है। बारिश के कारण बिजली को लेकर भी लोगों ने खूब शिकायतें की है। पिछले 24 घंटे में करीबन 5500 शिकायतें बिजली की दर्ज की गई है। बीते कल से अभी तक शहर में बिजली को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं। शुक्रवार रात से लेकर शनिवार की सुबह तक कई बार कई इलाकों में लाइट गई और आई है।
वोल्टेज की हुई कमी
बीते दिन से लेकर अभी तक शहर में बिजली की शिकायतें लगातार मिलती जा रही हैं। इन शिकायतों में बिजली गुल और वोल्टेज की कमी बताई गई है। बारिश के कारण शहर के संकरे बाजारों में तारों के गुच्छे भी सबसे बड़ी दुविधा बन गए हैं।
तारों में हुआ शार्ट सर्किट
बारिश के चलते वहीं शहर के एक राज्य से दिल दहलाने वाला वीडियो भी सामने आया था। इस वीडियो में काफी देर तक चिंगारियां और धमाके होते हुए नजर आए हालांकि इस दौरान किसी को नुकसान नहीं हुआ। यह घटना कादेशाह चौक में तारों के नेटवर्स में शार्ट सर्किट के कारण हुई और तारों में आग लग गई थी।
कर्मचारियों को करना पड़ा दिक्कत का सामना
शुक्रवार को शाम तक 5500 के करीब शिकायतें रिकॉर्ड की जा चुकी थी। ऐसे में इसके कारण पावरकॉम के ग्राउंड पर मौजूद कर्मचारियों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ा। शहर में फाल्टों को लेकर भी काफी शिकायतें आई हैं हालांकि यह सिलसिला अभी भी जारी है। सुबह से कई इलाकों में बिजली का कट है और वोल्टेज भी कम ज्यादा हो रही थी। शुक्रवार को रात से लेकर शनिवार की सुबह तक तो कई इलाकों में लाइट आ जा रही है।