खबरिस्तान नेटवर्क: आज यानी की 27 अप्रैल को जालंधर शहर के कई इलाकों में बिजली बंद रहेगी। इसी क्रम में 66 के.वी. सर्जिकल से चलते 11 के.वी. विदेश संचार, कनाल, बस्ती पीरदार फीडर सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे इसके कारण हरबंस नगर, जे.पी नगर, विरदी कालोनी, अंबेडकर नगर, शास्त्री नगर, न्यू रसीला नगर, सन सिटी, पारस एस्टेट, नाहला पिंड और आस-पास के इलाकों में सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे।
इन इलाकों में सुबह 9 बजे से लेकर 2 बजे तक बंद रहेगी बिजली
इसके कारण बबरीक चौक सब-स्टेशन से चलते बस्ती दानिशमंदा, बस्ती गुजां, मनजीत नगर, जनक नगर, लसुडी मोहल्ला, कटरा मोहल्ला, न्यू रसीला नगर, कर्ण एंकलेव, अनूप नगर, सतनाम नगर, सुरजीत नगर, ग्रोवर कालोनी, शेर सिंह कालोन, दिलबाग नगर, राजा गार्डन, शिवाजी नगर, ग्रीन वैली, राम शरणम कालोनी, नाहला, हरबंस नगर, शास्त्री नगर, जे.पी नगर, महाराज गार्डन और आस-पास के इलाकों की सुबह 09 बजे से लेकर 02 बजे तक एरिया प्रभावित होंगे।
इन इलाकों में सुबह 09 से लेकर शाम 05 बजे तक बंद रहेगी बिजली
ऐसे ही 66 के.वी फोकल प्वाइंट सब स्टेशनों के अंदर आने वाले फीडर पंजाबी बाग, जगदंबे, कनाल, नंबर-1, डी.आई.सी, 1-2, बी.एस.एन.एल, ग्लोबल कालोनी, न्यू शंकरा, डी-ब्लॉक, गुरुद्वारा, शिव नगर के अंतर्गत आने वाले इलाके सुबह 09 से लेकर शाम 05 बजे तक प्रभावित रहेंगे। 220 के.वी बादशाहपुर सब-स्टेशन के 11 के.वी. टी.वी. टावर, बुटा मंडी, चिट्टी, गदोवाली, बसंत विहार, उधोपुर, बरसाला, नानकसर, नंगल पुरदल, कादियां, कोल्ड स्टोर के अंदर आने वाले इलाके सुबह 09 बजे से लेकर 1 बजे तक बंद रहेंगे।