आए दिन लूटपाट और स्नेचिंग की घटनाए सामने आ रही है। वहीं अब जालंधर के थाना 3 के अंतर्गत आते लाल बाजार में श्री गणेश ज्वेलर की दुकान में देर रात चोरी की घटना सामने आई है । दरअसल, आरोपी गूंगा बनकर दुकान में ब्रेसलेट खरीदने के बहाने आया था। इस दौरान आरोपी ने दुकानदार को चकमा देकर जेब में ब्रेसलेट छुपा लिया और बहाना बनाकर वहां से फरार हो गया।
गूंगा बनकर दुकान में ब्रेसलेट खरीदने के बहाने आया आरोपी
शहीद बाबू लाभ सिंह नगर के रहने वाले कुनाल ने बताया कि उनकी लाल बाजार में श्री गणेश ज्वेलर के नाम से दुकान है। वह रात करीब 8.30 बजे दुकान पर बैठा था। उसी दौरान एक युवक खरीदारी के लिए आया। उस युवक ने इशारों-इशारों में ब्रेसलेट खरीदने की बात कही। जिसके बाद उन्होंने लाकर से चांदी के ब्रेसलेट निकाल वजन कर डिब्बा उसके आगे खोल दिया। इस दौरान युवक उससे इशारों से हर ब्रेसलेट की कीमत पूछ रहा था।
मौके का फायदा उठाकर ब्रेसलेट अपनी जेब में डाला
उसी दौरान एक महिला ग्राहक दुकान में दाखिल हुई। वह उनसे बात करने लगा तो इसी का फायदा उठाकर ब्रेसलेट अपनी जेब में डाल लिया और फिर उनसे किसी दूसरी चीज की मांग करने लगा। इतने में युवक उन्हें इशारा करके बाहर निकला कि वह किसी को साथ लेकर बाद में दुकान पर आता है।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
इसके बाद जब कुनाल ने डिब्बे का दोबारा वजन किया तो उसमें से 100 ग्राम चांदी कम थी। वह बाहर निकले तो युवक तब तक फरार हो चुका था। वहीं जब सीसीटीवी चेक किया तो उसमें वह युवक ब्रेसलेट अपनी जेब में डालता दिखाई दिया।