गुड मॉर्निंग जी।
आज है बॉलीवुड एक्ट्रैस दीपिका पादुकोण का जन्मदिन
बुजुर्ग मां-बाप को लेकर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
माता-पिता से प्रॉपर्टी अपने नाम करवाने के बाद उन्हें उसी हाल में छोड़ देने वाले बच्चों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला लिया है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब के लोग नहीं पी रहे साफ पानी, हुआ खुलासा
इस समय पंजाब के लोगों पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। केंद्रीय भूजल बोर्ड की सलाना रिपोर्ट का जानकर पंजाब के लोगों के होश उड़ सकते हैं। इस रिपोर्ट में कुछ चौंकाने वाले सैंपल भी मिले हैं।पढ़ें पूरी खबर
खनौरी बॉर्डर पर किसानों की महापंचायत
हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसानों की महापंचायत जारी है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को स्ट्रेचर के जरिए मंच पर ले जाया गया है। उन्होंने किसानों को स्टेज से संबोधित भी किया है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब सरकार ने पेंशन धारकों के लिए किया बड़ा ऐलान
पंजाब सरकार पेंशन धारकों के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। अब पेंशन धारकों के लिए सरकार एम सेवा ऐप लॉन्च करने जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में कोहरे का कहर, 5 अलग-अलग जगह एक्सीडेंट
कोहरे और ठंड की चपेट में पूरा पंजाब आया हुआ है। जिस वजह से आज राज्य में अलग-अलग शहरों में 5 बड़े एक्सीडेंट हुए। इन एक्सीडेंट में महिला समेत 3 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब के 12 जिलों में आज कोहरे के साथ तूफान का अलर्ट
पंजाब में ठंड का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग की ओर से पंजाब-चंडीगढ़ में कोहरे और शीतलहर को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया था। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में सुबह-सुबह चली गोलियां
पंजाब में गोलियां चलने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं ताजा मामला जालंधर में लम्मा पिंड चौक के पास से सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर
अब 10 मिनट में मिलेगी एम्बुलेंस! Blinkit ऐप से करें बुक
ब्लिंकिट ने अब एंबुलेंस सर्विस भी शुरू कर दी है। कंपनी ने गुरुग्राम में इसकी शुरुआत की है। कंपनी का दावा है कि वह 10 मिनट के अंदर मरीज तक पहुंचेगी। पढ़ें पूरी खबर
पेरेंट्स के इजाजत बिना बच्चे नहीं चला पाएंगे सोशल मीडिया
केंद्र सरकार सोशल मीडिया को लेकर डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट लाने जा रही है। इससे 18 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया अकाउंट बनाने के लिए अपने पेरेंट्स की परमिशन लेनी पड़ेगी। पढ़ें पूरी खबर
कोहरे के कारण लेट हुई फ्लाइट्स- ट्रेनें
दिल्ली-एनसीआर में सुबह ही घना कोहरा छा गया है। इसके चलते विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है जिसके कारण वाहनों की रफ्तार थम गई है। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
5 जनवरी 2025 को पौष माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है। इस तिथि पर पूर्वभाद्रपदा नक्षत्र और व्यतिपाता योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो रविवार को अभिजीत मुहूर्त 12:05-12:46 मिनट तक है। राहुकाल 16:16 − 17:33 मिनट तक है। चंद्रमा कुंभ राशि में मौजूद रहेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। यदि आपका किसी पार्टनर से कोई वाद-विवाद चल रहा था, तो वह भी दूर होगा। आपकी संतान के विवाह में आ रही बाधा भी दूर होगी। दोस्तों के साथ आप कहीं पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं।
वृष (Taurus)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने टारगेट को पूरा करना होगा। कुछ विशेष व्यक्तियों से आपको मिलने का मौका मिलेगा। आपके भाई व बहनों से यदि किसी बात को लेकर खटपट पर चल रही थी, तो वह भी दूर होगी।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम को करने के लिए रहेगा। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होगी। यदि आपको किसी काम को लेकर कोई चिंता चल रही थी, तो वह भी दूर होती दिख रही है। आप किसी से धन बहुत ही सोच विचारकर ले। आप अपने मनमौजी स्वभाव के कारण कुछ कामों को कल पर टालने की कोशिश करेंगे।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कमजोर रहने वाला है। मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा। व्यापार में कुछ मुश्किलें आ सकती हैं। परिवार में यदि संपत्ति को लेकर कोई वाद-विवाद चल रहा था, तो वह भी दूर होगा। आपको अपने कामों को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखानी है।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। किसी नए काम में आप बहुत ही सोच विचारकर हाथ बढ़ाएं। यदि आपने पार्टनरशिप में कोई डील फाइनल की थी उसमें आपको अच्छा लाभ मिलेगा।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। यदि आपने किसी समस्या को छोटा समझा, तो बाद में वह बड़ी हो सकती है। आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर व्यय करना बेहतर रहेगा। आपके खर्च आपको परेशान करेंगे। आप संतान को कोई नौकरी से संबंधित फार्म भरवा सकते हैं। आपने यदि किसी से कोई वादा किया था, तो उसे भी पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। आपके कामों में यदि कुछ रुकावट आ रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपके बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। आप काम को लेकर काफी यात्राएं करेंगे, जो लोग सिंगल हैं, उनकी अपने साथी से मुलाकात हो सकती हैं। नौकरी में बदलाव करने के बारे में आप सोच विचारकर सकते हैं।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। पारिवारिक मामलों में आपको पूरा ध्यान देना होगा। माताजी की सेहत में गिरावट आने से आप परेशान रहेंगे। आप अपने घर के रिनोवेशन पर भी अच्छा खासा धन खर्च कर सकते हैं। आपकी किसी आदत को लेकर परिवार के सदस्य परेशान रहेंगे।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने बिजनेस के कामों को लेकर किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। आप किसी से धन उधार लेने से बचें। आपके परिवार का कोई सदस्य आपसे काम को लेकर कोई मदद मांग सकता है। आपके आस-पड़ोस में कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें चुप रहें।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप किसी काम को लेकर लंबी दूरी की यात्रा पर जाएंगे, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। आपका कोई बनता हुआ काम बिगड़ सकता है। पारिवारिक मामलों में आपको पूरा ध्यान देना होगा। आपका किसी नए मित्र से मुलाकात होगी। जीवनसाथी की ओर से आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है।
कुंभ (Aquarius)
आज के दिन आपको वाणी व व्यवहार पर संयम रखना होगा। आप किसी वाद-विवाद से दूर रहें। किसी काम के सिलसिले में आपको लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आप यदि अपने कामों को लेकर किसी दूसरे पर डिपेंड रहेंगे, तो उसमें कोई गड़बड़ी हो सकती है। बिजनेस में आपको कोई बड़ा टेंडर मिल सकता है।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए कोई निर्णय बहुत ही सोच विचारकर लेने के लिए रहेगा। अपनी पर्सनल बातें किसी बाहरी व्यक्ति से शेयर ना करें। परिवार में आपकी साख चारों ओर फैलेगी। यदि आप किसी को काम को लेकर कोई सलाह देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे। आप अपने घर किसी इलेक्ट्रॉनिक आइटम लेकर आ सकते हैं।