धुंध और ठंड की चपेट में पूरा पंजाब आया हुआ है। जिस वजह से आज राज्य में अलग-अलग शहरों में 5 बड़े एक्सीडेंट हुए। इन एक्सीडेंट में महिला समेत 3 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जबकि हादसों में कई लोग घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ये सभी हादसे धुंध के कारण हो रहे हैं।
किसान आंदोलन में जा रही 2 बसों का एक्सीडेंट
पंजाब में शनिवार को किसानों से भरी 2 बसें दुर्घटनाग्रस्त हो गईं, जिनमें 3 महिलाओं की मौत हो गई। जबकि, 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। ये दोनों हादसे अलग-अलग हुए। इनमें एक बस खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन में जा रही थी।
दूसरी बस से लोग हरियाणा के टोहाना में आयोजित संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत में शामिल होने से जा रहे थे। हादसे के बाद सभी घायलों और मृतकों को बरनाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया है।
कैंटर ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौ'त
मोगा में धुंध के कारण एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत पर ही मौत हो गई। जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल है। जिसे मोगा के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मौके पर एसएसएफ की टीम पहुंची। कैंटर चालक कैंटर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया।
गुड़ से भरा ट्रक कार पर गिरा
वहीं अमृतसर में सुबह-सुबह गुड़ से भरा एक ट्रक हादसाग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ लेकिन एक कार और ट्रांसफार्मर बुरी तरह से टूट गए। इसके बाद ट्रक आगे जाता हुआ एक कार के ऊपर गिर गया, जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
एयरफोर्स जवान की कार ट्रक से टकराई
वहीं गुरदासपुर में घने कोहरे के कारण जम्मू-अमृतसर नेशनल हाईवे औजला बाइपास पर एक एयर फोर्स के जवान की कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में जवान की पत्नी घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।