पंजाब में गोलियां चलने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं ताजा मामला जालंधर में लम्मा पिंड चौक के पास से सामने आया है । जहां गोलियां मारकर दो लोगों की हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान मोता सिंह नगर के रहने वाले 24 साल के शिव और बस्ती शेख के रहने वाले 22 साल के विनय तिवारी के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस इस पूरी घटना की जांच पड़ताल कर रही है। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम भी मौके पर पहुचकर घटना से जुड़े साक्ष्य जुटा रही है।
2 लोगों की गोली मारकर हत्या
जानकारी के अनुसार देर रात दोस्तों ने इकट्ठे होकर ड्रिंक की थी। लेकिन सुबह आपस में बहस हो गई। जिसके बाद दोस्तों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक-दूसरे पर गोलियां चला दी। इस घटना में 2 युवकों की गोली लगने से मौत हो गई। गोली चलने की घटना शहीद उधम सिंह नगर शैलानी माता मंदिर के नजदीक हुई है।
मौके से फरार हुआ आरोपी
इस घटना के बाद आरोपी मन्ना मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस इस पूरी घटना की जांच पड़ताल कर रही है। अभी तक की जांच में मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है।