जालंधर में श्री गुरु रविदास धाम के लिए पहला जत्था रवाना हो गया है। इस दौरान स्टेशन पर श्रद्धालुओं का सैलाब का देखने को मिला। डेरा बल्लां के प्रमुख संत निरंजन दास जी की अध्यक्षता में बेगमपुरा एक्सप्रैस ट्रेन में हजारों श्रद्धालु काशी के लिए रवाना हुए। इस दौरान स्टेशन पर पुलिस के कड़े इंतजाम देखने को मिले।
स्टेशन तक निकाली शोभायात्रा
श्रद्धालुओं ने ट्रेन में बैठने से पहले BSF चौक से लेकर स्टेशन तक शोभायात्रा निकाली। स्टेशन पर ट्रेन को फूलों और हार के साथ अच्छी तरह से सजाया गया था। श्रद्धालुओं की ट्रेन को होशियारपुर के सांसद राजकुमार चब्बेवाल, विधायक राजविंदर कौर थियाड़ा, रॉबिन सांपला ने हरी झंडी देकर रवाना किया।
13 फरवरी को वापिस आएगी ट्रेन
बता दें कि श्रद्धालुओं से भरी यह ट्रेन जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, आलम नगर, लखनऊ स्टेशनों से होते हुए बनारस पहुंचेगी। वहां से ट्रेन 12 फरवरी को रवाना होगी और उपरोक्त स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 13 फरवरी को दोपहर 12 बजे जालंधर पहुंचेगी।