ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप के लगातार सख्त फैसले ले रहे हैं। जिसका असर अब पूरी दुनिया पर दिखाई दे रहा है। वहीं अमेरिका भी इससे अछूता नहीं रहा है। क्योंकि अब युवाओं में अमेरिका जाने का क्रेज खत्म हो रहा है। क्योंकि युवा अपने भविष्य को लेकर आश्वसत नहीं हैं कि अमेरिका जो लाइफ स्टाइल चाह रहे हैं, वह उन्हें मिल जाए।
ट्रंप के फैसलों के कारण कम हुआ क्रेज
दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अमेरिका में अवैध रूप से रहे प्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है और उन्हें डिपोर्ट किया है। वहीं उन स्टूडेंट्स के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है जिनका वीजा खत्म हो गया है। इसी वजह से स्टूडेंट्स और युवाओं में अमेरिका जाने में दिलचस्पी खत्म हो रही है।
खुद सेल्फ डिपोर्ट करने को कहा
वहीं अमेरिका ने विदेशी नागरिकों को सेल्फ डिपोर्ट करने के लिए कहा है। ऐसा करने से उन्हें कुछ फायदे भी होंगे। सेल्फ डिपोर्ट सुरक्षित है। अपनी सुविधा के मुताबिक फ्लाइट चुनकर निकलें। अगर आप गैर-आपराधिक अवैध विदेशी के तौर पर सेल्फ डिपोर्ट कर रहे हैं, तो अमेरिका में कमाए धन को अपने पास रखें।
साथ में यह भी कहा गया है कि सेल्फ डिपोर्ट से भविष्य में वैध तरीके से अमेरिका आने के लिए मौके खुले रहेंगे। अगर किसी इंसान के पास इतना भी पैसा नहीं है कि वो खुद को सेल्फ डिपोर्ट कर सके तो वह सब्सिडी वाली फ्लाइट इस्तेमाल कर सकता है।
H-1बी वीजा वालों पर सबसे ज्यादा असर ट्रम्प सरकार के इस फैसले से सबसे ज्यादा असर उन लोगों पर पड़ेगा। जो H-1बी वीजा या स्टूडेंट परमिट पर अमेरिका में रह रहे हैं। ऐसे मामलों में जहां H-1बी वीजा वाला कोई व्यक्ति नौकरी खो देता है, लेकिन तय समय के भीतर अमेरिका नहीं छोड़ता है तो उसे कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।