ख़बरिस्तान नेटवर्क : कपूरथला चौक स्थित श्री गुरु रामदास मार्किट में शराब का ठेका खुलने को लेकर माहौल गर्मा गया। स्थानीय लोगों ने धार्मिक संगठनों के साथ मिलकर ठेके खुलने का विरोध किया। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान ठेके करिंदे और सिख संगठन आमने-सामने आ गए। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवाया।
ठेका बंद करवाने के कारण बढ़ा विवाद
लोगों और निहंगों का कहना है कि श्री गुरु रामदास जी के नाम पर इस मार्किट का नाम है और इस जगह पर ठेका नहीं खुलने दिया जाएगा। इसे लेकर उन्होंने प्रशासन को शिकायत भी दी थी, जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने फिर इसे खुद बंद करवाने की कोशिश की। जिस कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया।
एक्साइज विभाग को दी शिकायत
वहीं पुलिस अधिकारी का कहना है कि प्रदर्शनकारियों को शांत करवा कर इसकी शिकायत एक्साइज डिपार्टमेंट को दे दी गई है। सरकारी छुट्टी के कारण आज सरकारी दफ्तर बंद हैं। जल्द ही एक्साइज डिपार्टमेंट के साथ मार्किट कमेटी की मीटिंग करवाकर मामले को हल करवाया जाएगा।
पहले भी हो चुका है ठेके का विरोध
आपको बता दें कि इस शराब ठेके को लेकर पहले भी सिख संगठनों की तरफ से विरोध हो चुका है। तब कांग्रेसी पार्षद शैरी चड्ढा मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने मामले को शांत करवाने की कोशिश की थी। पर एक बार फिर से यह मामला गर्मा गया है और काफी तनावपूर्ण हो चुका है।