1 लाख रुपए की नगदी और मंहगी घड़ियां भी चुराई, सीसीटीवी में चोर हुआ कैद
जालंधर। जालंधर से बढ़ी खबर सामने आ रही हैं। नकोदर के रंजीत नगर में चोर ने लाखों रुपए का सोना, नगदी और मंहगी घड़ियां तक चुरा ली। चोर ने बड़े ही आराम से चोरी को अंजाम दिया है। जानकारी देते हुए कृष्ण कुमार ने बताया कि उनका पूरा परिवार शादी समारोह में गया हुआ था। घर में रखा 40 तोले सोना जिसमें पुश्तैनी सोना भी शामिल है चोर ने थेले में डाला और ले गया। इसी के साथ घर में रखी एक लाख रुपए की नगदी और घड़ियां तक भी चुरा ली।
कृष्ण कुमार ने बताया कि चोर दीवार फांद कर घर के अंदर घुसा था और बड़े ही आराम से घर के अंदर रखे सामान को खंगलाता रहा। सारा सामान चोर ने एक थैले में डाला और निकल गया। सारी घटना गली में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। नकोदर सिटी पुलिस को इसकी शिकायत और सीसीटीवी फुटेज दे दी है। पुलिस प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द ही चोर को पकड़ा जाए ताकि उनका कीमती सामान वापिस उन्हें मिल सके। कृष्ण कुमार ने बताया कि 25 लाख रुपए के करीब उनका नुकसान हुआ है।