गुड मॉर्निंग जी। आज टी20 विश्वकप में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भिड़ेंगी। महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार ने अपना आखिरी बजट पेश किया। इस बजट में उन्होंने महिलाओं, किसानों और गरीब लोगों को लेकर कुछ खास घोषणाएं की हैं। संसद सत्र के पांचवें दिन शुक्रवार को NEET मुद्दे के कारण दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। वहीं सांसद फूलो देवी नेताम की सदन में ही तबियत खराब हो गई।
बीते दिन की बड़ी खबरें
महाराष्ट्र में महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 1500 रुपए
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार ने अपना आखिरी बजट पेश किया। इस बजट में उन्होंने महिलाओं, किसानों और गरीब लोगों को लेकर कुछ खास घोषणाएं की हैं। पढ़ें पूरी खबर
राज्यसभा में बेहोश हुईं कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम
संसद सत्र के पांचवें दिन शुक्रवार को NEET मुद्दे के कारण दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। वहीं सांसद फूलो देवी नेताम की सदन में ही तबियत खराब हो गई। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में AAP ने अकाली दल को दिया बड़ा झटका
जालंधर पश्चिम विधानसभा उपचुनाव से पहले आम आदमी पार्टी लगातार मजबूत हो रही है। शुक्रवार को अकाली दल बादल के एक बड़े नेता और भगवान बाल्मीकि सभा बस्ती के कई सदस्य व पदाधिकारी आप में शामिल हुए। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर उपचुनाव में डेढ़ लाख से ज्यादा लोग करेंगे वोटिंग
जालंधर वेस्ट हलके की सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों को सख्त हिदायतें जारी की गई हैं। आब्जर्वरों ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों/ उम्मीदवारों को आदर्श चुनाव संहिता की सख़्ती के साथ पालना करनी चाहिए। पढ़ें पूरी खबर
टोल प्लाजा के कर्मियों ने बस कंडक्टर पर किया हमला
अमृतसर में जंडियाला गुरु टोल प्लाजा और PRTC बस ड्राइवर के साथ टोल प्लाजा कर्मियों के साथ लड़ाई हो गई। आरोप है कि टोल प्लाजा कर्मियों ने इस लड़ाई के दौरान बस कंडक्टर के सिर पर कड़े के साथ हमला किया। पढ़ें पूरी खबर
अब नवांशहर में सड़क पर बेसुध हालत में मिली लड़की
अमृतसर के बाद अब नवांशहर में एक लड़की सड़क पर बेसुध हालत में पड़ी मिली। लड़की की नशे में धुत होने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पढ़ें पूरी खबर
CM भगंवत मान पत्नी और बेटी समेत सचखंड डेरा बल्लां पहुंचे
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज सचखंड डेरा बल्लां अपने पहुंचे। इस दौरान उनकी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर और बेटी नियामत भी रही। उन्होंने गुरु महाराज जी के आगे सिर झुकाकर आर्शीवाद भी लिया। पढ़ें पूरी खबर
कनाडा में पंजाबी युवक की सड़क हादसे में मौत
कनाडा में पंजाबी युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान चरणप्रीत सिंह के रूप में हुई है। चरणप्रीत सिंह 11 महीने पहले उच्च शिक्षा के लिए स्टडी वीजा पर विदेश गया था। पढ़ें पूरी खबर
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को मिली जमानत
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले में हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। वह अब जल्द ही जेल से बाहर आएंगे। जैसे ही उनकी पार्टी के नेताओं को जमानत की खबर मिली तो वह रांची की जेल के बाहर इकट्ठा होना शुरू कर दिया। पढ़ें पूरी खबर
पटियाला में BMW कार और कैंटर की टक्कर
पटियाला में पिहोवा हाईवे में BMW कार और कैंटर की बीच जोरदार टक्कर हो गई । इस टक्कर में दो दोस्तों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कैंटर के ओवरटेक करने के चक्कर में ये हादसा हुआ। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्मिनल की छत गिरने से 28 उड़ानें रद्द
दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में 28 जून यानी शुक्रवार को तड़के कई जगहों पर बारिश हुई, ऐसी बारिश हुई कि दिल्ली-नोएडा समेत कई इलाके पूरी तरह पानी में डूब गए। पढ़ें पूरी खबर
टीम इंडिया वर्ल्ड कप के फाइनल में, ड्रेसिंग रूम में रो पड़े कप्तान रोहित शर्मा
टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड की टीम को 68 रन से हरा दिया है और 10 साल फाइनल में पहुंची है। इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम को 172 रन का टारगेट दिया था। पढ़ें पूरी खबर
कर्नाटक में तीर्थयात्रियों से भरी बस की ट्रक से टक्कर, 13 की मौ+त
कर्नाटक के हावेरी जिले में आज सुबह बस और ट्रक की टक्कर में दो बच्चों सहित 13 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। यह हादसा पुणे-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। वैन में 17 लोग सवार थे। पढ़ें पूरी खबर
कनाडा में लुधियाना के युवक ने Niagara Falls में कूदकर दी अपनी जान
कनाडा में एक पंजाबी युवक ने नियाग्रा फॉल्स में कूदकर आत्महत्या कर ली। कनाडा पुलिस ने युवक के आत्महत्या की पुष्टि की है। उक्त युवक लुधियाना के पास गांव अब्बूवाल का रहने वाला था, जिसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
Jio के बाद Airtel ने लोगों को दिया झटका
जियो के बाद अब एयरटेल ने भी अपने प्लान महंगे कर दिए हैं। एयरटेल ने अपने टैरिफ प्लान में 10 से 21 फीसदी की बढ़ोतरी की है। जिसके मुताबिक अब 179 वाला रिचार्ज 199 रुपए में होगा और 265 वाला रिचार्ज 299 रुपए में होगा। पढ़ें पूरी खबर
आज का पांचांग
29 जून 2024 को आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है। इस तिथि पर उत्तराभाद्रपद नक्षत्र और शोभन योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो शनिवार को अभिजीत मुहूर्त 12:00-12:48 मिनट तक है। राहुकाल सुबह 08:56-10:40 मिनट तक रहेगा।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। आपके घर आज किसी नए मेहमान का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। पारिवारिक रिश्ते में यदि कुछ मनमुटाव लंबे समय से चल रहे थे, तो वह भी दूर होंगे। आप अपनी कला में निखार लेकर आएंगे।
वृष (Taurus)
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। आपको काम अधिक रहने के कारण आप परेशान रहेंगे। आप अपने कामों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपकी सोच से लोग आपकी और आकर्षित होंगे।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपके कुछ विरोधी आप पर हावी रहेंगे। आपके कुछ खर्च मजबूरी में ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे। आप अपने भाई व बहनों से यदि कोई मदद लेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए साहस व पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। कुछ नये लोगों से मिलकर आपको खुशी होगी। सांसारिक सुख-भोग के साधनों में वृद्धि होगी। आप मित्रों के साथ कुछ समय घुम्ने फिरने में व्यतीत करेंगे।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आप कुछ महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो सकते हैं। व्यापार में आपकी साख बढ़ेगी। आपको जल्दबाजी में कोई काम करने से बचना होगा। आप अपनी माताजी को कोई गिफ्ट लाकर दे सकते हैं।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए आध्यात्मिक कार्या में बढ़ चढकर हिस्सा लेने के लिए रहेगा। आपकी धार्मिक गतिविधियों में पूरे रुचि रहेगी। आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
तुला (Libra)
आज आपके धन धान्य में वृद्धि होने की संभावना है। स्वास्थ्य के लिहाज से दिन आपके लिए कमजोर रहेगा। आपकी कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को मान सम्मान में वृद्धि होगी।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए सावधानी व सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। आपको कुछ पेट संबंधित समस्याएं परेशान करेंगी आपके खाने-पीने की लापरवाही आपकी समस्याओं को बढ़ाएगी। आपको यदि कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाये।
धनु (Sagittarius)
आज आप चिंताग्रस्त स्थिति में रहेंगे। आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। बिजनेस करने वाले लोग अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान रहेंगे। आप अपने जीवनसाथी व बच्चों के लिए कोई कठोर निर्णय ले सकते हैं।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए सावधानी से काम करने के लिए रहेगा। आपको धन संबंधित मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं। आप किसी को धन उधार देने से बचें। आप अपने महत्वपूर्ण मामलों में बहुत ही सोच विचार कर आगे बढ़ें।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको अपने परिवार के सदस्यों के साथ तालमेल बनाकर चलने की आवश्यकता है। व्यक्तिगत मामलों पर आप पूरा ध्यान दें। आप किसी की कहीसुनी बातों में ना आए।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। आप अपने जीवनसाथी की खूब केयर करेंगे, जिससे कि गृहस्थ जीवन में चल रही अनबन दूर होगी।