कनाडा में पंजाबी युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान चरणप्रीत सिंह के रूप में हुई है। चरणप्रीत सिंह 11 महीने पहले उच्च शिक्षा के लिए स्टडी वीजा पर विदेश गया था। सूचना मिलते ही परिवार में शोक की लहर है।
नियाग्रा फॉल्स में कूदकर की आत्महत्या
वहीं कनाडा में एक पंजाबी युवक ने नियाग्रा फॉल्स में कूदकर आत्महत्या कर ली। कनाडा पुलिस ने युवक के आत्महत्या की पुष्टि की है। उक्त युवक लुधियाना के पास गांव अब्बूवाल का रहने वाला था, जिसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है।
एक सप्ताह के बाद मिला शव
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को शव करीब एक हफ्ते बाद मिला। नियाग्रा फॉल्स में पहले भी कई शव मिल चुके हैं, जिससे पुलिस के लिए युवक की पहचान करना काफी मुश्किल हो गया था। इसलिए डीएनए के जरिए उसकी पहचान की गई।
मृतक की हुई पहचान
मरने से पहले मृतक ने अपना मोबाइल फोन किनारे रख नियाग्रा फॉल में छलांग लगाई थी। मृतक की पहचान चरणदीप सिंह के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जोरा सिंह का बड़ा बेटा चरनदीप 10 महीने पहले पहले पढ़ाई के लिए कनाडा गया था। वहां वह ओंटारियो के ब्रैम्पटन में अपने दोस्तों के साथ रह रहा था।
अचानक हुआ था गायब
जोरा सिंह ने बताया कि चरनदीप हर रोज घर में फोन करता था। जब कई दिनों तक उसका फोन नहीं आया तो उन्होंने दोस्तों का नंबर लेकर उन्हें फोन किया। दोस्तों ने बताया कि चरनदीप वीरवार सुबह तड़के निआग्रा फॉल काम पर जाने की बात कहकर गया था और वापस नहीं लौटा।