किसानों के साथ बात करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के द्वारा बनाई गई कमेटी की बैठक स्थगित हो गई है। यह बैठक किसान संगठनों के चलते स्थगित हुई है। उन्होंने बैठक में भाग लेने से मना कर दिया है। आज सुबह 11 बजे बैठक होने वाली थी। वहीं अब कमेटी ने संयुक्त किसान मोर्चा उगराहां को 4 जनवरी को बात करने का न्यौता भेजा है। आपको बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा लुधियाना की ओर से आज अहम बैठक होगी।
डल्लेवाल ने जारी किया वीडियो संदेश
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 39वें दिन में प्रवेश कर चुका है। इस समय भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने आज सुबह एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में डल्लेवाल ने सभी लोगों को 4 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर पहुंचने की अपील की है। 10 सैकेंड के वीडियो में किसान नेता ने कहा कि आप सभी को यह पता है कि एमएसपी की लड़ाई जारी है देश के जो-जो लोग इस एमएसपी की लड़ाई का हिस्सा बनना चाहते हैं और मजबूती से इस लड़ाई को जीतना चाहते हैं उन सभी से मैं यह हाथ जोड़कर निवेदन करना चाहता हूं कि 4 जनवरी को मैं आप सभी को खनौरी बॉर्डर पर देखना चाहता हूं आप सभी के दर्शन करना चाहता हूं। चार तारीख दर्शन दें मैं आप सभी का आभारी रहूंगा।
शरीर में बची सिर्फ हड्डियां
वहीं डॉक्टरों ने डल्लेवाल की सेहत का हाल बताते हुए कहा है कि उनके शरीर में से सारा मांस खत्म हो गया है और सिर्फ हड्डियां ही बची है। वो शारीरिक रुप से भी बेहद कमजोर हो गए हैं उनका बीपी लगातार गिरता जा रहा है। किसान नेताओं का कहना है कि आंदोलन को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा की ओर दिए जा रहे सारे बयान बहुत जिम्मेदारी के साथ संविधान के दायरे में रहकर दिए जा रहे हैं।
केंद्र को दिए जाए आदेश
किसान नेताओं का यह भी कहना है कि जब भी किसी व्यक्ति को कोई न्याय नहीं मिल पाता तो उसे न्याय की उम्मीद सिर्फ हाई कोर्ट से होती है। हमने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है कि वो खेती के विषय पर संसदीय समिति की रिपोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की समिति की अंतिम रिपोर्ट को लागू करने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश दे।