लुधियाना के गांव बुलारा में पुरानी रंजिश को लेकर दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे के घर पर ईट-पत्थरों से हमला किया। इतना ही नहीं दोनों की तरफ से डंडे और तेजधार हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया। इस मारपीट में 5 लोग जख्मी हो गए हैं। यह पूरा घटना घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
कहासुनी के बाद हुई लड़ाई
घटना के बारे में महिंदर सिंह ने बताया कि वह काम करने के लिए घर से निकला था। पर पुरानी रंजिश के चलते उसके पड़ोस में रहने वाले 2 युवकों के साथ उसकी कहासुनी हो गई। धीरे-धीरे बात इतनी बढ़ गई आपस में लड़ाई हो गई। इसके तुरंत बाद पड़ोसियों ने बड़ी संख्या में गाड़ियों में सवार कुछ युवकों को बुला लिया। उन्होंने घर पर हमला कर दिया। घर के बाहर ईंट-पत्थर भी फेंके गए।
गांव में डर का माहौल
महिंदर ने बताया कि कुछ समय पहले गांव की एक लड़की ने आत्महत्या कर ली थी। गांव के ही कुछ लोगों ने उसे उस मामले में फंसा दिया था। उसी रंजिश के चलते उसके पड़ोसी आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे। फिलहाल मरड़ो पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है। वहीं इस मामले को लेकर पूरे गांव में डर का माहौल है।