खबरिस्तान नेटवर्क। कैनेडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस्तीफा दे दिया है। ट्रूडो ओटावा में अपने घर के बाहर प्रेस कांफ्रेंस में ये बात कही। ट्रूडो ने कहा कि वह पार्टी के लीडर और प्राइम मिनीस्टर के ओहदे से इस्तीफा दे रहे हैं। पार्टी अपना अगला लीडर चुनेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लिबरल पार्टी में विदेश मंत्री मेलानी जोली , डोमिनिक लेब्लांक, मार्क कानी जैसे कई नाम हैं जो ट्रूडो की जगह ले सकते हैं।
ट्रूडो पर उनकी लिबरल पार्टी के सांसद इस्तीफे कि लिए दबाव बना रहे थे। उनकी सबसे मजबूत टीम मेंबर वित्त मंत्री के पद छोड़ने के बाद उन पद छोड़ने का और ज्यादा दबाव बढ़ गया था। क्रिस्टिया फ्रीलैंड ट्रूडो की सबसे प्रभावशाली और वफादार मंत्री मानी जाती रही हैं। उन्होंने पिछले महीने इस्तीफा दे दिया था।कैनेडा में इसी साल संसदीय चुनाव होने हैं, जो अब समय से पहले हो सकते हैं।
ट्रूडो की पार्टी के 24 से सांसदों ने अक्टूबर में उनसे सार्वजनिक तौर पर इस्तीफे की मांग की थी। ट्रूडो के खिलाफ कैनेडा में लोगों के बीच भी नाराजगी बढ़ती जा रही है।
अभी संसद हाउस ऑफ कॉमन्स में लिबरल पार्टी के 153 सांसद हैं। कनाडा के हाउस में कॉमन्स में 338 सीटें है। बहुमत का आंकड़ा 170 है। पिछले साल ट्रूडो सरकार की सहयोगी पार्टी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) ने 25 सांसदों का समर्थन वापस ले लिया था। NDP खालिस्तानी समर्थक कैनेडाई सिख सांसद जगमीत सिंह की पार्टी है। हालांकि ट्रूडो सरकार ने हुए फ्लोर टेस्ट को पास कर लिया था। कनाडा के लोग लगातार बढ़ती मंहगाई और कैनेडा में बसे दूसरे देशों के लोगों की वजह से ट्रूडो के खिलाफ नाराजगी है।
ट्रूडो चौथी बार प्रधानमंत्री पद की दावेदारी कर रहे हैं। कनाडा में पिछले 100 सालों में कोई भी प्रधानमंत्री लगातार 4 बार चुनाव जीतकर नहीं आया है। ट्रूडो की लिबरल पार्टी के पास संसद में अकेले के दम पर बहुमत नहीं है।