श्री हरमंदिर साहिब में बम की धमकी मिली है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल भेजा है। एहतियात के तौर पर शिरोमणि कमेटी सभी प्रवेश द्वारों, परिक्रमा, लंगर की जाच कर रही है और टास्क फोर्स जाँच कर रही है। पुलिस प्रशासन को सूचित कर दिया गया है। एडवोकेट धामी ने पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की है।
दिल्ली के 2 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
वही सुबह सुबह दिल्ली में मेल के जरिए दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इनमें से एक चाणक्यपुरी और दूसरा द्वारका में है। हालांकि तलाशी के दौरान अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
40 स्कूलों को मिल चुकी है बम से उड़ाने की धमकी
इससे पहले बीते साल भी दिल्ली के 40 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। कई मामलों में दिल्ली पुलिस कार्रवाई भी कर चुकी है। लेकिन कई मामले पुलिस के लिए चुनौती भी बने।