गोल्डन टेंपल से अरदास के एक लाख रुपए चुराने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन आरोपियों को दिल्ली के जहांगीरी से गिरफ्तार किया है। आरोपियो में एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने हिरासत में लेकर इनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
सीसीटीवी फुटेज देख पकड़े आरोपी
अमृतसर पुलिस ने बताया कि गोल्डन टेंपल के सीसीटीवी कैमरों में दिखने के बाद पुलिस ने एक-एक कर सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए। उसके बाद पता चला कि आरोपी ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। दिल्ली रेलवे स्टेशन से भी आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज निकाली गई। इसके बाद इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। चुराए गए रुपयों को बरामद कर लिया गया है।
ध्यान भटकाकर चुराए थे पैसे
आपको बता दें कि बीते रविवार देर रात दुख भंजनी बेरी वाली साइड पर क्लर्क के पास एक औरत और दो आदमी आए और रसीद कटवाई। इस दौरान एक व्यक्ति ने जानबूझकर पैसे गिरा दिए तो क्लर्क का ध्यान पैसे गिरने की तरफ गया और व्यक्ति ने पैसे उठाने में सहयोग को कहा।
जैसे ही क्लर्क दूसरी तरफ हुआ तो साथ आए व्यक्ति ने गल्ले में से एक लाख रुपए चोरी कर लिए। उसने गल्ले में से 50-50 हजार के दो बंडल उठा लिए और तीनों रफू चक्कर हो गए।