ख़बरिस्तान नेटवर्क, पंजाब : कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस वक्त पंजाब के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेका आपको बता दें कि कल भी उन्होंने अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेका था। यह राहुल का निजी दौरा है, इस दौरान वह किसी भी पार्टी कार्यकर्ता के साथ कोई बैठक नहीं करेंगे। राहुल गांधी ने हरमंदिर साहिब में कीर्तन सरवन किया और लंगर में निभाई सेवा। बता दें कि हाल के दिनों में राहुल के कई अलग-अलग अवतार देखने को मिले थे।
राहुल गांधी ने सुखासन के मौके पर जल चढ़ाने की सेवा की और गुरु साहिब की पालकी की सेवा की राहुल गांधी आज दूसरे दिन हरमंदिर साहिब पहुंचे हैं। इस बीच उन्होंने गुरु घर में लंगर की भी सेवा की।
गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष चढ़ाया चंदो साहब
कल रात उन्होंने गुरुद्वारा में पहुंचकर परिक्रमा शुरू की। परिक्रमा के समय उन्होंने गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह के समीप लगी छबील पर श्रद्धालुओं को जल पिलाने की सेवा की। आधा घंटा सेवा करने के बाद करीब 9:00 बजे राहुल सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने पहुंचे। जहां उन्होंने सचखंड में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने चंदो साहब चढ़ाया। उन्होंने करीब 50 मिनट सचखंड में कीर्तन सुना।