आम आदमी पार्टी ने श्री हरमंदिर साहिब के पवित्र मॉडल की नीलामी के पीएमओ के फैसले की निंदा की है। आप पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष प्रिंसिपल बुध राम ने कहा कि पीएमओ गुरु साहिब के आशीर्वाद की कीमत नहीं लगा सकते। इससे सिख समुदाय की भावनाएं भी आहत हो रही हैं।
पीएम को मांगनी चाहिए माफी
बुध राम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और पीएमओ को तुरंत सिख समुदाय से माफी मांगनी चाहिए और उक्त मॉडल को नीलामी स्थल से हटाया जाना चाहिए। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि इसे पीएमओ ने बिना सोचे-समझे नीलामी के लिए रख दिया। इसे किसी भी कीमत पर बेचा नहीं जाना चाहिए।
2015 में SGPC ने पीएम को किया था भेंट
आपको बता दें कि पीएमओ पीएम मोदी को उपहार के रूप में मिली 912 वस्तुओं की नीलामी कर रहा है जिसमें श्री हरमंदिर साहिब मॉडल भी है। इसे 13,500 के बेस प्राइस के साथ नीलामी साइट पर लिस्ट किया गया था। जिसका पंजाब में सभी राजनीतिक पार्टियां विरोध कर रही हैं। इसे शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने 2015 में दरबार साहिब की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किया गया था।