Golden Temple यानि के श्री दरबार साहिब में परिक्रमा के दौरान फोन चलाने पर पाबंदी लगा दी गई है। क्योंकि पिछले कुछ समय में धार्मिक स्थल पर लोग फोन का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे थे। जिस कारण यह फैसला शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने लिया है।
गुरुद्वारा साहिब की मर्यादा को ध्यान में रखकर लिया गया फैसला
SGPC सदस्य ने बताया कि श्री दरबार साहिब आस्था और पवित्रता का केंद्र है। पर पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि श्रद्धालु इसे पिकनिक स्थान के तौर पर देख रहे हैं और फोन से फोटो, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। जिस कारण यह फैसला लिया गया।
पहले भी फोन के इस्तेमाल पर बैन लग चुका है
यह पहला मौका नहीं जब SGPC ने श्री दरबार साहिब में फोन चलाने के ऊपर पाबंदी लगाई है। इससे पहले भी गुरुद्वारा साहिब के अंदर वीडियो बनाने को लेकर बैन लग लगाया जा चुका है। पर बाद में थोड़ी राहत देते हुए इसमें ढील दी गई थी। पर लगातार श्रद्धालुओं की तरफ से फोटो और वीडियो बनाई जा रही हैं। जिस कारण फिर से SGPC को यह आदेश जारी करना पड़ा।