अमृतसर में श्री दरबार साहिब में वीडियो बनाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। श्री अकाल तख्त साहिब के स्थापना दिवस पर जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह ने यह आदेश जारी किए हैं। जिसके मुताबिक अब श्री दरबार साहिब में अब फोटो और वीडियो बनाने पर बैन लग गया है।
जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह ने कहा कि पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि श्री दरबार साहिब में फिल्मों की प्रमोशन की जाती है। यह फिल्मों को प्रमोट करने वाली जगह नहीं है। यह सिखों की आस्था का केंद्र है। यहां सिखों की तरह ही माथा जरूर टेको पर फिल्मों की प्रमोशन न करो।
शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि 6वें पातशाह श्री गुरु हरगोबिंद साहिब ने इस पवित्र तख्त की स्थापना करके संगत को आशीर्वाद दिया है। श्री अकाल तख्त साहिब मीरी पीरी के सिद्धांत का प्रतीक है जिसका सिख जगत में बहुत सम्मान है।