ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में व्यापारियों पर आए दिन हो रही रेड को लेकर आज सर्किट हाउस में ट्रेडर की 10 सदस्यीय टीम और पंजाब सरकार के नुमाइंदे नितिन कोहली और जीएसटी अधिकारियों की मीटिंग हुई। इस मीटिंग फगवाड़ा गेट मार्किट एसोसिएशन के प्रधान बलजीत सिंह आहलूवालिया ने व्यापारियों की मांगों को रखा। व्यापारियों को नितिन कोहली ने आश्वासन दिलाया कि उनकी मांगों को वह वित्तमंत्री हरपाल चीमा के सामने रखेंगे।
पिछले 30 साल में कभी ऐसा नहीं हुआ
मीटिंग के बाद बलजीत सिंह आहलूवालिया ने बताया कि पहले चरण की मीटिंग में व्यापारी वर्ग को जो समस्याएं सामने आ रही हैं, उनके बारे में बताया। क्योंकि लगातार जीएसटी अधिकारियों की तरफ से रेड करके परेशान किया जा रहा है। पिछले 30 साल से ऐसा कभी नहीं हुआ है कि सरकार ने रेवेन्यू बढ़ाने के लिए ऐसा किया हो।
रेड बंद होगी तभी सरकार के साथ
उन्होंने आगे कहा कि हमने साफ शब्दों में नितिन कोहली और जीएसटी अधिकारियों को कह दिया है कि अगर रेड बंद होगी तभी व्यापारी वर्ग सरकार का साथ देंगे। नहीं तो उनका संघर्ष चलता रहेगा। व्यापारियों की मांगे सुनने के बाद आप नेता नितिन कोहली ने आश्वासन दिया कि वह वित्तमंत्री हरपाल चीमा के सामने यह रखेंगे। ताकि जो समस्याएं आ रही हैं, उन्हें खत्म किया जा सके।
मीटिंग के दौरान यह उपस्थित रहे
इस मीटिंग में ट्रेडर टीम के कई सदस्य मौजूद रहे। जिनमें बलजीत सिंह आहलूवालिया, रविंदर धीर, अमरदीप सिंह, अमित सहगल, विपन प्रेजा, अनूप बावा, राजीव दुग्गल और लखनपाल समेत कई व्यापारी वर्ग के लोग मौजूद रहे।