ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के भार्गव कैंप में रविवार रात साल के वरुण नाम के युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने 5 घंटे के अंदर ही हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किया गया है। आरोपियों की पहचान ध्रुव कुमार और सुनील कुमार उर्फ भिंडी के रूप में हुई जो भार्गव कैंप के ही रहने वाले हैं।
गली से निकलने को लेकर हुआ था विवाद
एडीसीपी हरविंदर सिंह ने बताया कि मृतक और आरोपियों के बीच विवाद गली में से निकलने को लेकर हुआ था। देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने वरुण की छाती पर हमला कर दिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
तीसरा आरोपी अभी भी फरार
एडीसीपी हरविंदर सिंह ने आगे बताया कि मामले में तीसरा आरोपी सोनू पंडित का नाम भी सामने आय है, जो फिलहाल फरार चल रहा है। उसे पकड़ने के लिए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है। आरोपियों से दातर, खंडा बरामद किया गया है।