पंजाब के होशियारपुर में बीते दिन प्राइवेट स्कूल का वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में महिला टीचर एक सिख छात्रा को जमकर पीट रही थी। अब इस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है। महिला टीचर ने बच्चे के परिवार से लिखित तौर पर माफी मांग ली है। होशियारपुर के गांव बद्दो में एक महिला टीचर ने छोटे बच्चे की पिटाई की थी जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।
पंचायत में हुआ समझौता
मामला पंजाब के शिक्षा विभाग तक भी पहुंचा था जिसके बाद उन्होंने तुरंत मामले पर कार्रवाई करने के लिए कहा था। इसके बाद अब आज बच्चे के माता-पिता और टीचर के बीच में पंचायत में समझौता हो गया है। महिला टीचर ने पंचायत में बच्चे के माता-पिता से माफी मांगी है।
महिला टीचर ने लिखा माफी लेटर
महिला टीचर ने एक माफी लेटर लिखा है जिसमें उन्होंने लिखा कि - मैंने अमनदीप सिंह नाम के छात्र को पढ़ाते समय गलत तरीके के साथ पीटा था मैं इसके लिए माफी चाहती हूं और भविष्य में ऐसी गलती कभी नहीं करुंगी। यह समझौता बच्चे, उसके दादा संतोख सिंह और बड्डो गांव की पंचायत में हुआ है।
लोगों ने किया था विरोध
इस महिला टीचर ने पूरे क्लास में 42 सैकेंड के अंदर बच्चे के 6 बार गाल और 2 बार पीठ में थप्पड़ मारे थे। एक बार उसके बाल पकड़कर उसे नीचे भी गिरा दिया। इसका एक वीडियो वायरल भी हुआ जिसका लोगों ने खूब विरोध किया था। सिख बच्चे के बाल खींचने को उन्होंने धार्मिक प्रतीक का अपमान बताया था। इस मामले में सोशल मीडिया पर बढ़ते विवाद को देख शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने आरोपी टीचर, प्रिंसिपल और स्कूल मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश भी दिए थे।
पहले भी बच्चों को खूब पीटती है टीचर
आपको बता दें कि टीचर बच्चे का काम देखकर नाराज हुई थी उसने गुस्से में बच्चे की तीन जोर से थप्पड़ लगाए थे और फिर बाल खींचते हुए उसे नीचे गिरा दिया था हालांकि सिर्फ इसी बच्चे को ही नहीं मारा था टीचर ने कुछ और बच्चों की भी पिटाई की थी। कई बच्चों को हाथ ऊपर कर खड़े रहने की सजा भी दी थी। स्कूल के बाकी टीचरों का कहना है कि यह टीचर पहले भी बच्चों को ऐसे ही पीटती है हालांकि पहली बार उसकी मारपीट बाहर आई है।