हैदराबाद से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है, जहां 40 कुत्तों को 40 फीट ऊंचे एक पुल से नीचे फेंक दिया गया। इस घटना में 21 कुत्तों की मौत हो गई जबकि 11 बुरी तरह से जख्मी है। जिन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना को किसने अंजाम दिया है पुलिस इसका पता लगाने में जुटी हुई है। घटना 4 जनवरी की बताई जा रही है।
कुत्तों के मुंह-पैर तक बांधे
बताया जा रहा है कि पुल से फेंकने से पहले आरोपियों ने कुत्ते के मुंह और पैर को बांध दिया था। ताकि फेंके जाने पर वह किसी तरह का शोर न मचाए। जैसे ही इसका पता सिटीजन फॉर एनिमल्स नामक एक पशु कल्याण संगठन को पता चला तो उन्होंने तुरंत अपने वॉलंटियर्स को मौके पर भेजा। जहां कुत्तों की हालत सभी हैरान रह गए।
घंटों मेहनत करने के बाद 11 कुत्तों को बचाया
सिटीजन फॉर एनिमल्स के वॉलंटियर्स के मुताबिक डंपिंग साइट की गहराई काफी अधिक थी। ऐसे में कुत्तों को बाहर निकालने में कई दिक्कतें आईं। इसके लिए हमने एनिमल वॉरियर्स कंजर्वेशन सोसाइटी (AWCS) और पीपुल फॉर एनिमल (PFA) की मदद ली। कई घंटों की मशक्कत के बाद 11 कुत्तों को जिंदा बचाया गया। वहीं 21 कुत्तों के शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने शुरू की पूछताछ
पुलिस ने मृतक कुत्तों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुल के आस-पास के रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई भी ठोस जानकारी सामने नहीं आ पाई है। पुलिस अपराधियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।