सऊदी अरब में ओलावृष्टि और तूफान के साथ भारी बारिश हुई है, जिसे लेकर हाई अलर्ट है। सऊदी गजट की रिपोर्ट के मुताबिक बारिश के कारण मक्का, जेद्दा और मदीना के शहरों की सड़कों और चौकों पर पानी भर गया, जिससे हाईवे और सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक देश के कुछ अन्य एरिया में मध्यम से भारी बारिश हुई। मदीना के बद्र गवर्नरेट के अल-शफिया में सबसे ज्यादा 49.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मंत्रालय से जुड़ी पर्यावरण एजेंसी का कहना है कि मदीना के कुछ हिस्सों में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई। मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक मक्का, मदीना, कसीम, तबूक, उत्तरी सीमांत क्षेत्र और अल-जौफ क्षेत्रों में लगातार बारिश जारी है। यह बारिश रविवार 5 जनवरी की सुबह 9 बजे से मंगलवार, 7 जनवरी तक जारी रहेगी। सऊदी अरब के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) ने बताया कि जेद्दा शहर में अभी तक रेड अलर्ट था, जिसे अब नारंगी कर दिया गया है। इसके साथ ही मध्यम बारिश, तेज हवाओं, लगभग शून्य दृश्यता और ऊंची समुद्री लहरों की संभावना जताई गई है।
सच हो रही मोहम्मद की भविष्यवाणी
सऊदी अरब के मौसम में बीते कुछ वर्षों महीनों में काफी ज्यादा बदलाव आए हैं। एक तरफ हजारों साल से रेतीली जमीन में हरी घास उग रही है तो दूसरी ओर बूंदाबांदी को तरसने वाले शहर भारी बारिश और बाढ़ का सामना कर रहे हैं। मौसम वैज्ञानिक इस बदलाव के पीछे जलवायु परिवर्तन को मान रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसे पैगंबर मोहम्मद की भविष्यवाणी का सच होना मान रहे हैं।